बिना अनुमति लगाए विद्युत पोल, निगम ने किए जब्त

Update: 2023-11-26 01:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। सडक़ चौड़ीकरण कार्य के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे और झांसी रोड पर बिना अनुमति के लगाए गए पांच विद्युत पोल को शनिवार को नगर निगम ने जब्त कर लिया। इन विद्युत पोल को नगर निगम ने जेसीबी के माध्यम से उखड़वाया और निगम की विद्युत शाखा में जमा कराया गया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे बने तिराहे के पास सडक़ चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के बीच में ही बिजली कंपनी के अमले ने बिना अनुमति लिए चार विद्युत पोल लगा दिए। इसी प्रकार झांसी रोड पर भी बिजली कंपनी के अमले ने एक विद्युत पोल लगा दिया था। यह जानकारी मिलने पर शनिवार को निगम के अमले ने इन पोल को जब्त करने की कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News