चिकित्सकों की लगाई चुनाव ड्यूटी मरीज होंगे उपचार के लिए परेशान

चिकित्सकों की ड्यूटी चुनाव में होने के कारण अब अस्पतालों में मरीजों को भर्ती भी नहीं किया जा रहा है।

Update: 2023-11-16 00:15 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले में जहां डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा जिले के कई चिकित्सकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। जिस कारण शासकीय अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ेगा। साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाएं भी दो दिन के लिए प्रभावित रहेंगी। दरअसल जिला अस्पताल, हजीरा सिविल अस्पताल, डबरा सिविल अस्पताल सहित जिले के अधिकांश शासकीय अस्पतालों के 102 चिकित्सा अधिकारियों एवं 42 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों सहित पैरामेडिकल स्टाफ की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। उक्त चिकित्सकों की ड्यूटी 16 व 17 नवम्बर को रहेगी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहेंगी। इतना ही नहीं चिकित्सकों की ड्यूटी चुनाव में होने के कारण अब अस्पतालों में मरीजों को भर्ती भी नहीं किया जा रहा है।

ओपीडी की सेवाएं रहेंगी बुरी तरह प्रभावित

जिला अस्पताल व सिविल अस्पताल हजीरा की बात करें तो यहां के अधिकांश चिकित्सकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। जिस कारण उक्त दोनों अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहेंगी।

जयारोग्य में बढ़ेगा भार

चुनाव ड्यूटी से जयारोग्य चिकित्सालय के चिकित्सकों को मुक्त रखा गया है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को सीधा जयारोग्य के एक हजार विस्तर के अस्पताल में ही रैफर किया जाएगा। जिस कारण हजार बिस्तर के अस्पतालों में मरीजों का भार बढ़ेगा और व्यवस्थाएं भी बिगड़ेंगी।

अस्पताल रहेंगे अलर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. राजोरिया ने बताया कि मतदान के दिन 17 नवम्बर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही एमएलबी महाविद्यालय जहां से चुनाव सामग्री वितरित एवं जमा होगी वहां पर तीन 108 एम्बुलेंस एवं चिकित्सा अधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे तथा कंट्रोल कमांड सेंटर स्मार्ट सिटी तथा कलेक्ट्रेट में भी चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही आईआईटीटीएम और एलएनआईपी में भी चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध रहेंगे।

चार मरीजों को निकला डेंगू

जिला अस्पताल की लैब में बुधवार को 21 डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में चार मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसमें तीन ग्वालियर व एक अन्य जिले का मरीज शामिल हैं। रिपोर्ट में जिन मरीजों को डेंगू निकला है, उसमें किलागेट निवासी 12 वर्षीय बच्ची, एमएच चौराहा निवासी 17 वर्षीय बच्चा और पीएचई कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवक शामिल हैं। हालांकि गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में बुधवार को कोई जांच नहीं की गई। यही कारण है कि डेंगू संक्रमितों की संख्या कम सामने आई है। 

Tags:    

Similar News