मप्र चुनाव का असर 2023 : MP बोर्ड ने कक्षा 10वी और 12 वी का परीक्षा टाइम टेबल किया जारी, प्रोजेक्ट कार्य रहेगा एक्टिविटी बेस्ड

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। नवंबर में होने वाले एमपी विधानसभा चुनाव का असर|

Update: 2023-08-03 05:59 GMT

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। हर साल परीक्षा का टाइम टेबल नवंबर माह के आसपास जारी किया जाता था। लेकिन इस साल फरवरी में होने वाली परीक्षा का टाइम टेबल नया सत्र 2023-2024 शुरू होने के दो माह बाद यानि अगस्त माह में ही जारी कर दिया गया। नवंबर में होने वाले एमपी विधानसभा चुनाव और उसके बाद अगली साल अप्रैल के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि यह स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर साबित होगी। क्योंकि विद्यार्थी शुरूआत से ही परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रयास करेंगे। इससे बच्चों को पता होगा की उनके पास परीक्षा की तैयारी के लिए कितना समय है।




 


बोर्ड ने ब्लू प्रिंट और प्रोजेक्ट कार्य किया जारी-

उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 की शिक्षिका दीप्ति गौड़ ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा टाइम टेबल जारी करके स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने पैटर्न में मदद की है। क्योंकि परीक्षा टाइम टेबल के साथ विषयवार पेपर्स के ब्लू प्रिंट भी जारी कर दिए गए है। साथ ही प्रोजेक्ट कार्य और प्रैक्टिकल भी जारी कर दिया गया। इससे पूरा सत्र समय से चल सकेगा। इस साल प्रोजेक्ट कार्य बदलाव किए गए हैं जिसमें स्टूडेंट्स को एक्टिविटी बेस्ड प्रोजेक्ट दिए गए हैं।


 



Tags:    

Similar News