ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना करें यात्रा
मंडल के प्रबंधक ने यात्रियों से की अपील, कहा- रेलवे विभाग चलाएगा सघन चेकिंग
ग्वालियर,न.सं.। त्योहार के समय में ट्रेनों में होने वाले अग्निकांड के चलते आगरा रेल मंडल के प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने रेल यात्रियों से वीडियो जारी कर अपील किया है। जिसमें उन्होंने रेल यात्रियों से निवेदन किया है कि यात्रा के दौरान वह ट्रेनों में किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ को लेकर यात्रा न करें। जिससे कि ट्रेन में किसी भी तरह की अग्निकांड जैसी घटना की संभावना न बने।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी मंडल के अंतर्गत रेलवे विभाग की तरफ से एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हमारे रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी, कॉमर्शियल डिपार्टमेंट और इलेक्ट्रिकल जनरल के कर्मचारी द्वारा एक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रेन के अंदर जो भी यात्री आतिशबाजी व ज्वलनशील पदार्थों को लेकर यात्रा करते हैं। साथ ही फायर या शार्ट सर्किट की वजह से होने वाली घटना के संबंध में भी जांच की जा रही है। साथ ही सभी यात्रियों से निवेदन है की ट्रेन में यात्रा करते समय किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को अपने साथ ना लेकर जाएं। इससे कोई भी दुर्घटना घट सकती है। जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
भांडई रेलवे स्टेशन हादसा
आगरा में 25 अक्टूबर बुधवार की दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। मलपुरा स्थित भांडई रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। आग लगते ही चीख पुकार मच गई। जिसमें करीब 13 यात्री झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ रेलवे विभाग की सुरक्षा कर्मचारी और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों द्वारा कोच में लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन से बोगी को अलग कर संबंधित ट्रेन को रवाना किया।