एजीआईएलई कम्पनी की मनमानी से परेशान सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

जगह-जगह फैली गंदगी, दुर्गंध के बीच उपचार कराने का मजबूर मरीज

Update: 2023-10-23 23:30 GMT

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय व हजार बिस्तर अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा हाइट्स कम्पनी द्वारा अपनी पेटी कान्ट्रेट कम्पनी एजीआईएलई सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड हो कुछ दिनों पूर्व ही दिया है। लेकिन कम्पनी के जिम्मेदारों ने काम सम्भालने के साथ ही अपनी मनमानी शुरू कर दी हैै। इसी बात से नाराज सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल कर दी।

वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जयारोग्य-हजार बिस्तर अस्पताल, कमलाराजा अस्पताल सहित अन्य विभागों में पूरे दिन ना तो झाडू लगी और ना ही पौंछा। जिस कारण वार्ड में भर्ती मरीजों को दुर्गंध और कचरे के बीच लेटकर ही उपचार लेना पड़ रहा है। वहीं ओपीडी चेम्बर में बैठने वाले चिकित्सकों को भी दुर्गंध के बीच बैठकर मरीजों को उपचार देना पड़ा। हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि एजीआईएलई कम्पनी सफाई मैनेजर मनीष हमारे साथ अभद्रता से पेश आता है।

जो छुट्टियां मिलती हैं, वह भी नहीं मिल रहीं। इसलिए सफाई मैनेजर को हटाया जाए। जब तक सफाई मैनेजर को नहीं हटाया जाएगा, हम काम पर वापस नहीं आयेंगे। क्योंकि, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मैंनेजर हमारे साथ कई बार अभद्रता कर चुका है। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाए कि कम्पनी के अधिकारी बिन वजह के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। हालांकि खबर खिले जाने तक कर्मचारी हड़ताल पर ही रहे।

Tags:    

Similar News