नाकों पर पहुंचे ग्वालियर जिलाधीश, कहा - बगैर जांच के संदिग्ध वाहन न निकल पाए

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने सामने वाहनों की भी जांच कराई।

Update: 2023-10-22 20:12 GMT

ग्वालियर। एसएसटी एवं एफएसटी टीम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आयोग के दिशा-निर्देशों और आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। यह निर्देश जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने रविवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए नाकों के निरीक्षण के दौरान इन टीमों में शामिल अधिकारियों व पुलिस बल को दिए।


जिलाधीश श्री सिंह ने एसएसटी प्रभारियों से कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत महसूस हो तो तत्काल सूचित करें। जिला व थाने स्तर से जल्द से जल्द पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुओं को जब्त करें, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो।

जिलाधीश श्री सिंह ने प्रमुख रूप से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत विक्की फैक्ट्री तिराहा, विधानसभा क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत चिरवाई नाका और बेला की बावड़ी के समीप स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण व 17-ग्वालियर दक्षिण के संयुक्त नाके का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने सामने वाहनों की भी जांच कराई।

Tags:    

Similar News