SwadeshSwadesh

कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ जिला बदर का नोटिस जारी

Update: 2020-08-11 17:31 GMT

ग्वालियर। प्रशासन ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत हुए ऋषभ भदौरिया के घर आज ज़िला बदर का नोटिस चस्पा किया है। ऋषभ अंचल में कांग्रेस के नेता हैं और हाल ही में प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त हुए हैं। ऋषभ भदौरिया का कहना है कि राजनैतिक प्रतिस्पर्धा के कारण उनपर यह जानबूझकर कार्रवाई की गई है। वे इस मामले में कोर्ट की शरण लेंगे।

भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ याचिका लगाकर चर्चा में आने वाले ऋषभ भदौरिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने जिला बदर करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में प्रशासन ने भदौरिया के खिलाफ 16 गंभीर अपराधों का जिक्र करते हुए उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने की बात कही है। नोटिस में कहा गया कि आपके खिलाफ हत्या, हत्या के  प्रयास, मारपीट, झगड़े, बलवा, जान से मारने की धमकी, हरिजन अत्याचार, अवैध हथियार रखने जैसे कई अपराधी पुलिस थानों में दर्ज हैं। आपके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक आदेश सहित करीब 16 अपराध दर्ज हैं। लोग आपसे डरते हैं इसलिए खुले न्यायालय में आपके विरुद्ध बोल नहीं पाते। नोटिस में कहा गया कि आप को कई बार गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया लेकिन छूटकर आप फिर अपराध करने लगते है। इसलिए आपको जिला बदर करने के अतिरकित कोई विकल्प नहीं बचता। उधर प्रदेश प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया ने प्रशासन की कार्रवाई को गलत और राजनीती से प्रेरित बताया है।



 


Tags:    

Similar News