SwadeshSwadesh

सावन का पहला सोमवार आज, अचलेश्वर मंदिर में नहीं मिलेगा भक्तों को प्रवेश

Update: 2020-07-06 01:05 GMT

ग्वालियर, न.सं.। सावन का माह आज से शुरू हो रहा है। आज सावन का पहला सोमवार है। इस दिन भगवान शिव की उपासना व शक्ति का आव्हान किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित गौरव उपाध्याय के अनुसार सावन वर्ष के सबसे पवित्र महीनों में माना जाता है। सावन का प्रारंभ इस बार 6 जुलाई से होगा तथा समापन 3 अगस्त रक्षाबंधन को होगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सावन सोमवार से शुरू होने पर अच्छी बारिश की संभावना बनती है।

 अचलेश्वर महादेव मंदिर के सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी ने बताया कि भीड़ होने के कारण मंदिर में किसी भी भक्त को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भगवान का अभिषेक करने के लिए मंदिर के बाहर पांच जल पात्र लगाए गए हैं, जिसमें जल चढ़ाकर भगवान की पूजा-अर्चना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी गाइड-लाइन का पालन कराते हुए हुए भक्तों को भगवान के दर्शन कराए जाएंगे।

Tags:    

Similar News