ठंडक के बाद भी नहीं घट रहा डेंगू, 21 नए मरीज आए सामने
यह स्थिति सभी के लिए चिंताजनक है और अब बारिश के बाद दो-चार माह नहीं, बल्कि पूरे साल ही मच्छरों से सावधान रहने की जरूरत है।
ग्वालियर । न्यूनतम तापमान कम होने के बाद भी डेंगू के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि डेंगू के मामले दिन प्रदिन बढ़ते जा रहे हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी एवं जिला अस्पताल की लैब में शनिवार को 128 मरीजों की जांच की गई। इसमें जिले के 10 और अन्य जिलों के 11 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान गिरने के बाद डेंगू के केस कम होने चाहिए थे, क्योंकि मौसम में हल्की ठंडक के बाद इसके मच्छर की सक्रियता कम हो जाती है। लेकिन हैरानी इस बात पर है कि तापमान कम होने के बावजूद यह मच्छर कम की बजाय ज्यादा सक्रिय हो रहा है। इसकी एकमात्र बड़ी वजह यह है कि मच्छर ने खुद को मौसम के अनुकूल बना लिया है। वह कड़ाके की ठंड में भी खुद को जिंदा बनाए रखने में सक्षम हो गया है। यह स्थिति सभी के लिए चिंताजनक है और अब बारिश के बाद दो-चार माह नहीं, बल्कि पूरे साल ही मच्छरों से सावधान रहने की जरूरत है।
दिसम्बर तक रहेगा प्रकोप
विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू के मरीज गत वर्ष की तुलना में इस साल काफी तेजी से बढ़ा और गत वर्ष की तुलना में अक्टूबर के महीने में अभी तक अधिक केस निकल चुके हैं। इसलिए अगर सावधानी नहीं बरती तो अस्पताल तक पहुंचना पड़ सकता है।
रिकवरी रेट भी बेहतर
डेंगू ने भले ही लोगों को परेशान किया हुआ है। लेकिन संक्रमण के साथ ही रिकवरी रेट भी ठीक चल रही है। मरीजों की तेजी से प्लेटलेट्स घटने के साथ वह रिकवर भी हो रहे हैं। इसी की वजह से जितने भी मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले हैं उनमें से केवल तीन मरीजों की मौत इस सीजन में हुई है, बांकी के सभी मरीज ठीक हो गए।