ग्वालियर शहर में आये दिन बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, बच्चों को ज्यादा खतरा
डेंगू मरीजों को समय रहते ठीक इलाज नहीं मिलने पर जान को खतरा
ग्वालियर। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही नजर आ रही है। स्वास्थय विभाग के अनुसार आये दिन 60 से 80% तक मरीजों में डेंगू की शिकायत देखने को मिल रही है। लोगों को सर्दी-जुकाम के बुखार भी घेरने लगा है। इसके अलावा, इस मौसम डेंगू के मामलों में भी इजाफा होता है. फ़िलहाल ग्वालियर शहर में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी में बताया है की ग्वालियर जिले में अभी तक डेंगू के 650 के करीब मामले दर्ज किये जा चुके हैं। जो की नवजात शिशु से लेकर 15 साल तक की उम्र के बच्चों में काफी मात्रा में देखने को मिल रहे हैं। डेंगू एक गंभीर जानलेवा बीमारी है जो मच्छरों के काटने से होता है, इसलिए सावधानीपूर्वक मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है।
बता दें की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा डेंगू के लार्वा का पता लगाने के लिए और प्रभावित इलाकों में फॉगिंग कराने लिए टीमें गठित की गयी हैं। यह टीमें डेंगू प्रभावित इलाकों में सर्वे कर रही हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 16 हाई रिस्क वार्ड बनाए गए हैं। शहर में अब तक करीब 650 डेंगू के मरीजों नवजात से लेकर 15 साल तक के मरीजों में करीब 40% डेंगू के मामले देखे गए हैं। दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है।
इस बीमारी से होते है खतरा -
जानकारी के लिए आपको बात दें की-
डेंगू एक गंभीर जानलेवा बीमारी है जो मच्छरों के काटने से होता है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी जाती है. डेंगू मरीजों को समय रहते ठीक इलाज नहीं मिलने पर जान को खतरा रहता है. इसके लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है. अगर किसी को डेंगू बुखार है और उसे मच्छर काट ले और इसके बाद वही मच्छर किसी और को काट ले तो उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है. मच्छरों के काटने से मलेरिया और अन्य बीमारियां भी होती बरसात के पहले स्वास्थ्य विभाग डेंगू मच्छर से काटने से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है वहीं मलेरिया विभाग और नगर निगम बरसात के बाद डेंगू के मच्छरों और उसके लाब को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाते है। जबकि निगम के अधिकारीयों के द्वारा जो दावे किये जा रहे हैं वे कुछ और ही साबित होते नजर रहे हैं।