ग्वालियर : चार घण्टे के लिए खुली 270 थोक किराना दुकानें, 7 करोड़ का हुआ कारोबार
ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर दाल बाजार में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 250 से 270 थोक किराना की दुकानें खुली। इन दुकानों से चार घण्टे में 7 से 8 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। सोमवार को थोक की दुकानों पर खेरिज का किराना सामान बेचने वालों की अच्छी खासी भीड़ रही।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने दो दिन के लिए खेरिज किराना कारोबारियों को दिन भर के लिए कारोबार करने के लिए समय दिया था, जिससे उनकी दुकानों में रखा सामान खत्म हो गया और उन्होंने सोमवार को दाल बाजार में पहुंचकर अच्छी खरीदारी की। सामान को लाने व ले जाने के लिए 150 लोडिंग ऑटो का उपयोग हुआ। इन लोडिंग ऑटो को पास पहले ही वितरित किए जा चुके थे। वहीं जिन खेरिज किराना कारोबारियों के वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया तो उन्होंने हाथ में उठाकर सामान ले जाना उचित समझा। वहीं दाल बाजार में कई जगह सोशल डिस्टेनसिंग का पालन होता हुआ भी नहीं दिखाई दिया