ग्वालियर के डबरा रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, सांसद शेजवलकर ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का 982.3 करोड़ से होगा कायाकल्प

Update: 2023-08-06 15:52 GMT

ग्वालियर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख रहा है। रेलवे के क्षेत्र में देश में अद्वितीय काम हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 982 करोड़ रूपए से प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है। इसमें ग्वालियर जिले का डबरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। वहीं स्टेशनों को विश्वस्तरीय सर्वसुविधाओं से सुसज्जित बनाया जा रहा है। इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि, निश्चित रूप से डबरा स्टेशन के पुनर्विकास से यात्रियों की सुविधा में विस्तार, स्वच्छ रेल परिक्षेत्र की अनुभूति तथा विश्वस्तरीय सुविधा प्राप्त होगी।

सांसद श्री शेजवलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  का डबरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आभार जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से डाबरा को इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में विकास जिस तेजी से हो रहा है पूर्व में कभी ऐसा विकास नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News