SwadeshSwadesh

ग्वालियर : हॉटस्पॉट बना डबरा, 10 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Update: 2020-05-16 15:35 GMT

ग्वालियर।  प्रदेश के अन्य जिलों के बाद ग्वालियर भी कोरोना हब बनता जा रहा है। जिले में संक्रमण के नए मामले मिलने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।  गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा संदिग्धों की जारी जाँच रिपोर्ट्स में 10  लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज आई रिपोर्ट्स में 8 संक्रमित डबरा के ठाकुर बाबा रोड निवासी है। जबकि अन्य दो शहर के घोसीपुरा एवं पिन्टोपार्क क्षेत्र से है। 

डबरा में मिले संक्रमितों के नाम है देवा बाई 100 साल , राधेश्याम 70 साल , सुमन 62 साल , राहुल 40 साल, राजेंद्र 50 साल, राजेन्द्र गुप्ता 47 साल, दीपा शिवानी 53 साल, जसवंत 60 साल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नजमा 63 साल, घोसीपुरा एवं रामनिवास 38 वर्ष पिंटो  संक्रमित मिले है। बता दे  की डबरा के ठाकुर बाबा  रोड निवासी एक वृद्ध की कुछ दिन पहले कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। कल उनके 5 परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। डबरा में आज मिले संक्रमित भी उसी क्षेत्र के है। जो इस परिवार के संपर्क में आये थे। नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है।  जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। जबकि 9 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।  


Tags:    

Similar News