वायु प्रदूषण कम करने निगम का अभियान जारी, 32 टन सीएंडडी वेस्ट हटाया
मशीनों को फूलबाग, सिटी सेंटर, दीनदयाल नगर, भिंड रोड, गोला का मंदिर, पिंटो पार्क, कंपू व आमखो आदि स्थानों पर चलाया गया।
ग्वालियर,न.सं.। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम के अमले द्वारा शहर में खुले में पड़े सीएंडडी वेस्ट को हटवाने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को भवन अधिकारी पवन शर्मा ने शहर से 32 टन सीएंडडी वेस्ट को हटवाकर जलालपुर स्थित प्लांट पर भिजवाया। इस वेस्ट को सडक़ पर फेंकने वाले लोगों से 27 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। इसके अलावा 35 निर्माण साइटों को ग्रीन नेट से कवर भी कराया गया। वहीं निगम के अमले ने शुक्रवार को वाटर फागर मशीनों के जरिए पानी का छिडक़ाव कर धूल को साफ कराया। इन मशीनों को फूलबाग, सिटी सेंटर, दीनदयाल नगर, भिंड रोड, गोला का मंदिर, पिंटो पार्क, कंपू व आमखो आदि स्थानों पर चलाया गया।
खुले में कचरे फैंकने वालों से वसूला जुर्माना
नगर निगम के अमले द्वारा खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को बाटा शोरूम पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। स्टाफ ने शोरूम से निकलने वाले कचरे को इक_ा कर गालव रेस्ट हाउस के पास फेंका था। इसी दौरान निगम के अमले ने शोरूम कर्मचारियों को टोका और जुर्माने की कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक बाटा शोरूम द्वारा सफाई के उपरांत गालव गेस्ट हाउस के सामने कचरा डालते पाए जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही दोबारा कचरा न डालने की हिदायत दी गई।