एक ही व्यक्ति की छह अलग-अलग जांच, तीन में संक्रमित तो तीन में निगेटिव
एक ही हुई मौत, 33 नए संक्रमित
ग्वालियर, न.सं.। जिले में जहां संक्रमण की रफ्तार भले ही धीरे-धीरे कम हो रही है। लेकिन ऐसे संक्रमित भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें दोबारा संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। इसी के चलते रविवार को जहां एक मरीज की मौत हुई तो वहीं 33 नए संक्रमित भी सामने आए। न्यू शांति नगर निवासी 78 वर्षीय अरुण कुमार सक्सैना को कोरोना होने के चलते 29 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी रविवार को मौत हो गई। अरुण को मिलाकर जिले में अबतक कोरोना से 228 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर रविवार को की गई जांच में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 12, जिला अस्पताल मुरार के एंटीजन टेस्ट में 12 तथा निजी लैब की जांच में 9 मरीज को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।
पड़ाव निवासी 28 वर्षीय संक्रमित सिंगापुर में मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। संक्रमण के चलते वह अपने घर लौट आया और दोबारा सितम्बर माह में उसे वापस जाना था। इसलिए वह जब सितम्बर माह में दिल्ली के हवाई हड्डे पर पहुंचा तो उसे कोरोना की जांच कराने की बात कही गई। युवक ने दिल्ली में ही कोरोना की जांच कराई तो उसे संक्रमण निकला। इस पर वह दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती हो गया और कुछ दिनों बाद 26 सितम्बर को दोबारा जांच कराई। जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद युवक ने दोबारा जाने से पहले दिल्ली के ही शासकीय अस्पताल में तीन अक्टूबर को दोबारा जांच कराई। जिसमें उसे संक्रमण होने की पुष्टि हुई और चार अक्टूबर को दिल्ली की एक निजी लैब में कराई गई जांच में उसे संक्रमण नहीं निकला। इतना ही नहीं इसके बाद युवक अपने घर ग्वालियर वापस आ गया और जाने से पहले 17 अक्टूबर को मुरार जिला अस्पताल में रेपिड टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन हवाई हड्डे पर आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट ही मान्य होने पर युवक ने दोबारा 31 अक्टूबर को जांच के लिए नमूना दिया। जिसकी रिपोर्ट में युवक फिर से संक्रमित निकला है। युवक का कहना है कि उसे दोबारा नौकरी पर जाना है। लेकिन उसे खुद समझ नहीं आ रहा कि इतनी बार संक्रमित और निगेटिव रिपोर्ट कैसे आ सकती है। इसी तरह विनय नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को 20 सितम्बर को पहली बार कोरोना निकला था और अब दोबारा जांच रिपोर्ट में संक्रमण निकला है। इसके अलावा महलगांव निवासी 27 वर्षीय ए.एस.एल.आर, मुरार निवासी फोटो स्टूडियो संचालक की 68 वर्षीय पत्नी सहित निगम में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर के 66 वर्षीय पिता संक्रमित निकले हैं।
दिल्ली से लौटा युवक संक्रमित
मुरार एम.एच. चौराहा निवासी 23 वर्षीय युवक एक सप्ताह पूर्व दिल्ली नौकरी के लिए गया था। जहां से लौटने के बाद युवक को बुखार आना शुरू हो गया। इस पर युवक ने जांच कराई तो संक्रमण निकला।
सम्पर्क में आने से जवान संक्रमित
रिपोर्ट में टेकनुपर स्थित बीएसएफ एकेडमी से फिर से 26 वर्षीय जवान को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जवान ने बताया कि उसका साथी चार दिन पूर्व संक्रमित निकला था। इसलिए उसने अपनी जांच कराई।