ग्वालियर : अंचल में कोरोना कहर हुआ तेज, 6 ग्वालियर सहित भिंड में 2 एवं दतिया में मिला 1 संक्रमित

Update: 2020-05-14 16:12 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स के अनुसार ग्वालियर में 6, भिंड में 2 एवं दतिया में 1 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  

ग्वालियर में पिछले दिनों लगातार संक्रमितों के मिलने के बाद कल 400 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन आज एक बार फिर 6 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शहर में आज आई रिपोर्ट्स में  रिंकू 20 वर्ष, सविता 22 वर्ष, दीपा 26 वर्ष सिकंदर कम्पू, योगेश प्रसाद 24 वर्ष निवासी  अजयपुर, नितिन 34 वर्ष निवासी सिकंदर कम्पू एवं रामजीलाल 44 वर्ष चिनोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए संक्रमितों के मिलें के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। जिसमें से 8 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीँ एक वृद्ध की इस महामारी से जान जा चुकी है।  

वहीँ भिंड जिले के गोहद निवासी योगेंद्र सिंह 31 वर्ष एवं फूफ निवासी राघवेन्द्र 35  साल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दतिया जिले में राजेश राजेश योगी 25 साल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट्स पॉजिटिव आने के  मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  

Tags:    

Similar News