ग्वालियर। शहर में कोरोना मरीजों के निकलने का क्रम आज भी जारी रहा। आज 67 ( खबर लिखे जाने तक ) लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट् में 59 नए मरीज मिले है। रेपिड टेस्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में जुलाई माह से शुरू हुई कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम अब तक जारी है। अगस्त माह के पहले पंद्रह दिनों में अब तक 1200 से अधिक मरीज मिल चुकें है। आज 67 नए मरीजों के मिलने के साथ ही 36 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। जिले में अब तक 3722 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 2620 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
यहाँ मिले संक्रमित -
05 घोसीपुरा
04 हजीरा
02 सिरोल कॉलोनी
02 डीडी नगर
02 ग्वालियर
02 सुरेश नगर
02 कलिया वती
02 थाटीपुर
01 डबरा
01 शिवाजी नगर आमखो
01 जयेन्द्रगंज
01 हीरा नगर पुरानी छावनी
01 दुर्गा कॉलोनी
01 महावीर भवन के पास कंपू
01 हुजरात पुल
01 गोले का मंदिर
01 जीवाजी नगर
01 समाधिया कॉलोनी
01 लाला का बाजार
01 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट
01 विकास नगर
01 लाइन नं 2
01 गुलमोहर सिटी सेंटर
01 सिंधी कॉलोनी
01 वार्ड नं 3 बिलौआ
01 लक्क्ड़ खाना
01 हरिशंकर पुरम
01 मुरार
01 डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
01 चार शहर का नाका
01 गाँधी रोड
01 चंदनपुरा
01 सरस्वती नगर
01 रिशाला नगर
01 सिटी सेंटर
01 जीआईसीटीएस कॉलेज
01 दौलतगंज
01 सिकंदर कंपू
01 आजाद नगर
01 सुतार पुरा
01 दर्पण कॉलोनी
01 महावीर कॉलोनी
01 भिलेटी
01 सिकंदर कंपू
01 निबुआ पुरा
01 सिद्धेश्वर नगर
अगस्त में मिले संक्रमितों की सूची
01 अगस्त - 125
02 अगस्त - 101
03 अगस्त - 203
04 अगस्त -57
05 अगस्त - 89
06 अगस्त - 26
07 अगस्त - 50
08 अगस्त -142
09 अगस्त - 91
10 अगस्त - 95
11 अगस्त-61
12 अगस्त -77
13 अगस्त -55
14अगस्त -92