SwadeshSwadesh

एक साथ आए 111 नए मरीज; कांग्रेस प्रवक्ता, थाना प्रभारी स्टाफ सहित संक्रमित

  • कोरोना ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड, आंकड़ा 1000 के पार
  • चिकित्सक का परिवार, फैक्ट्रियों व निगम के कर्मचारी भी संक्रमित निकले

Update: 2020-07-12 20:18 GMT

रविवार को शहर में लगे टोटल लॉकडाउन के बावजूद दरगाह खोली गई। 

ग्वालियर/वेब डेस्क। कोरोनावायरस का संक्रमण बेकाबू हो जाता रहा है। हर रोज कोरोना पुराने रिकार्ड तोड़कर नए रिकार्ड दर्ज कर रहा है। इसी के चलते रविवार को अभी तक के सबसे ज्यादा 111 संक्रमित सामने आए। इसमें गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक व उनका परिवार, पूर्व पार्षद, पूर्व विभागाध्यक्ष, महिला सफाईकर्मी का परिवार, निजी फैक्ट्रियों व कम्पनियों के कर्मचारी, डबरा देहात थाने का स्टाफ, बीएसएफ का जवान, नगर निगम के कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी व उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 1149 नमूनों की जांच की गई। माधव नगर निवासी गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष 85 वर्षीय चिकित्सक व 80 वर्षीय उनकी चिकित्सक पत्नी को संक्रमण निकला है। डबरा देहात थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक 9 जुलाई को संक्रमित निकले थे। इसलिए अब 38 वर्षीय देहात थाना प्रभारी, 60 वर्षीय उप निरीक्षक, 33 वर्षीय महिला उप निरीक्षक, 23 वर्षीय महिला आरक्षक के साथ ही सहायक उप निरीक्षक की 55 वर्षीय पत्नी, 23 वर्षीय बेटी व 17 वर्षीय बेटा भी संक्रमित निकला है। जबकि डबरा में पदस्थ एसएएफ 17 वटालियन का रसोइया भी संक्रमित हुआ है। वहीं तारागंज निवासी 48 वर्षीय संक्रमित पीएचई का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी संक्रमित निकला है। कर्मचारी पीएचई के कार्यपालन यंत्री आर.एल.एस. मौर्य के कार्यालय में चाय-पानी देता है। जबकि हनुमान चौराहा निवासी 32 वर्षीय संक्रमित जलविहार स्थित महापौर कार्यालय में लिपिक है। इसके अलावा इंडूसेंड बैंक के कर्मचारी के बाद अब उसकी 54 वर्षीय मां व 31 वर्षीय पत्नी संक्रमित निकली हैं। उधर कुलैथ पीएससी में पदस्थ 22 वर्षीय स्टॉफ नर्स, सैनिक कॉलोनी निवासी एस.ए.आर. टिफिन सेन्टर का 29 वर्षीय संचालक और बीएसएफ के 28 वर्षीय जवान को भी संक्रमण निकला है। पूर्व पार्षद व कांग्रेस के जिला प्रवक्ता भी संक्रमित निकले हैं।

जयारोग्य के स्टॉफ का परिवार संक्रमित

जयारोग्य चिकित्सालय की रसोई में पदस्थ कर्मचारी को पूर्व में संक्रमण निकला था। इसके बाद उसके घर के पांच सदस्यों को कोरोना निकला और अब उसकी 47 वर्षीय चाची और 25 वर्षीय भतीजे को भी संक्रमण निकला है। इसी तरह न्यूरोलॉजी विभाग से पूर्व में संक्रमित आ चुकीं महिला सफाई कर्मचारी की 13 व 6 वर्ष की बेटी को भी संक्रमण निकला है।

विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी चपेट में

सीपी कॉलोनी निवासी भोपाल एम.पी. नगर के जोन-1 में पदस्थ विद्युत विभाग के 30 वर्षीय अधिकारी एक सप्ताह पूर्व ही भोपाल से लौटे हैं, जिन्हें संक्रमण निकला। इसके अलावा हुरावली बिजली घर में पदस्थ उप यंत्री 8 जुलाई को संक्रमित निकले थे। इसी के चलते अब उनकी 48 वर्षीय पत्नी और उनके कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स का 31 वर्षीय कर्मचारी निकला है।

बीआईएमआर का ठेकेदार व दो मित्र संक्रमित

बिरला नगर स्थित सिमको लाइन निवासी 60 वर्षीय संक्रमित बीआईएमआर अस्पताल के लेबर कान्टे्रक्टर है। कान्टे्रक्टर अपने दो 27 वर्षीय अधिवक्ता व 51 वर्षीय मित्र के साथ इंदौर कार से गए थे। पिछले दिनों लौटने के बाद जांच कराई तो संक्रमित निकले। वहीं बाला बाई का बाजार निवासी अग्रवाल फोटो फ्रेम दुकान के संचालक के बाद अब उनकी 43 वर्षीय पत्नी, 21 व 14 वर्षीय दो बेटियों को संक्रमण निकला है। जबकि बालाबाई का बाजार निवासी 14 वर्षीय बच्ची अपने संक्रमित बाबा के सम्पर्क में आने से ग्रसित हुई है।

चिकित्सक की मां व बच्चे संक्रमित

ललितपुर कॉलोनी निवासी जयारोग्य न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक की 62 वर्षीय मां व दो बेटियां संक्रमित निकली हैं। चिकित्सक के भाई की माधव डिस्पेंसरी रोड पर आर.आर. मेडिकोज के नाम से मेडिकल है। चिकित्सक की मां 15 दिन पूर्व भाई की मृत्यु होने पर डबरा अपने मायके गईं थीं।

लिखार व राठौर परिवार के कई सदस्य चपेट में

किलागेट कोटा वाला मोहल्ला निवासी लिखार परिवार के एक सदस्य को 8 जुलाई को संक्रमण निकला था। अब संक्रमित की 28 वर्षीय व 27 वर्षीय बहू, 32 व 32 वर्षीय छोटे भाई, 52 वर्षीय मां, 5 वर्षीय बेटा और 3 वर्षीय भतीजी को संक्रमण निकला है। इसी तरह ढोली बुआ का पुल निवासी राठौर परिवार के एक सदस्यों को संक्रमण होने पर अब घर की तीन महिलाओं व दो पुरुषों को संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है।

जनकगंज व पड़ाव थाने के आरक्षकों को भी हुआ कोरोना

जनकगंज थाने में पदस्थ 43 वर्षीय आरक्षक 7 जुलाई को एक प्रकरण में मुजरिम के फिंगर प्रिंट लिए थे। ढोली बुआ का पुल निवासी मुजरिम कोरोना जांच में संक्रमित निकला और अब खुद आरक्षक संक्रमित निकला। वहीं पड़ाव थाने में पदस्थ 40 वर्षीय संक्रमित आरक्षक पिछले दिनों तेरहवीं में इटावा गए थे।

यह भी निकले संक्रमित

- किलागेट बाबा कपूर की दरगाह निवासी टोपीबाजार में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को 8 जुलाई को संक्रमण निकला था। इसलिए अब उनकी 45 वर्षीय पत्नी, 21 वर्षीय बेटे व उनके परिचित कम्पू निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण निकला है।

- बहोड़ापुर निवासी 45 वर्षीय संक्रमित का दोस्त पूर्व में संक्रमित आ चुका है।

- खासगी बाजार गणेश गली निवासी 27 वर्षीय संक्रमित को जुखाम हो रहा था।

- बेलदार का पुरा निवासी 39 वर्षीय संक्रमित महिला अपने परिचित की शादी में गई थी। दुल्हे को संक्रमण निकले के बाद जांच कराई।

- उच्च न्यायालय में पदस्थ एएसआई के 21 वर्षीय बेटे को संक्रमण निकला है। बेटा पूर्व से ही जयारोग्य में भर्ती है।

- दीनदयाल नगर सी सेक्टर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति व उनकी 51 वर्षीय पत्नी और 27 वर्षीय बेटे पिछले दिनों पोरसा अपने गांव गए थे। जहां से लौटने के कुछ दिन बाद स्वास्थ्य बिगड़ा और सभी संक्रमित निकले। वहीं कर्मचारी आवास कॉलोनी महलगांव निवासी 31 वर्षीय युवक ससुर के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

- नया बाजार निवासी 55 वर्षीय पुरुष की दालबाजार में दुकान है। संक्रमित पिछले दिनों पोरसा गया था।

इन फैक्ट्रियों से निकले संक्रमित

- बाला बाई का बाजार निवासी 34 वर्षीय तारागंज स्थित लोवर फैक्ट्री में काम करता है।

- पिंटो पार्क सैनिक कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय संक्रमित मालनपुर स्थित क्राम्प्टन कम्पनी में टेक्नीशियन है।

- सीपी कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय संक्रमित बामौर स्थित जे.के. टायर कम्पनी के प्रोडक्सन यूनिट का अधिकारी है।

- मालनपुर स्थित विक्रम वुलेन्स कम्पनी में घासमण्डी लधेड़ी निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, गोसपुरा-1 निवासी 44 वर्षीय कर्मचारी व सिंधी कॉलोनी निवासी सुपरवाइजर संक्रमित निकले हैं।

- पिटो पार्क गायत्री विहार कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय संक्रमित मालनपुर स्थित सुपरीम प्लास्टिक कम्पनी में प्रोडक्शन ऑफिसर हैं।

- गोल पहाडिय़ा निवासी 28 वर्षीय संक्रमित पिन्टो पार्क स्थित के.पी. टॉफी फैक्ट्री में काम करता है।

Tags:    

Similar News