एकल नृत्य में धर्म, अध्यात्म का मनन, फाइनल में दिखा जीत का टशन

सिंधिया कन्या विद्यालय में एकल नृत्य और इंस्ट्रूमेंटल बैंड की प्रस्तुति ने बांधा समां

Update: 2023-10-29 02:30 GMT

ग्वालियर। उद्भव कल्चरल एंड स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल एवं एलआईसी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 18वें चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत समारोह उद्भव उत्सव 2023 के तीसरे दिन दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रथम चरण में सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में प्रात: और दोपहर को एकल नृत्य एवं इंस्ट्रूमेंटल बैंड की प्रस्तुति हुई। तो शाम को आदित्यपुरम स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में भारतीय दलों का फाइनल मुकाबला हुआ। इस दौरान एक और जहां एकल नृत्य के जरिए शास्त्रीय संगीत और फिल्मी गानों की जुगलबंदी के साथ क्लासिकल डांस की मोहक प्रस्तुतियां हुईं तो वहीं इंस्ट्रूमेंटल बैंड के जरिए धमाकेदार म्यूजिक का अंदाज दिखा।

स्टूडेंटस और कलाकारों ने जय जय श्री गणेशा, काला चश्मा जचता है, वंदे वंदे मातरम, एक चतुर नार बड़ी होशियार आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।साथ ही नृत्य के माध्यम से मोहिनी, अट्टम, सतप्रिया, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम और ओडिसी सहित आठ प्रकार के नृत्य का मिश्रण रूप देखने को मिला।



 



ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में भारतीय टीमों ने खिताब पाने को फाइनल में दिखाया दम

इंस्ट्रूमेंटल बैंड का छाया रोमांच

इंस्टू्रमेंटल बैंड (वाद्य यंत्र) प्रतियोगिता में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, अमिटी इंटरनेशनल, अनिका म्यूजिक सेंटर, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम और सिंधिया कन्या विद्यालय ने भागीदारी निभाई। इस दौरान नलतरंग, सितार, इमराज, सरोद, वायलिन, बैंजो, हरमोनियम, तबला और ड्रम के बीच बेहतरीन जुगलबंदी से संगीत की मधुर धुनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राएं जिन्होंने इंस्ट्रूमेंटल बैंड की रॉकिंग परफॉर्मेंस से सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी शर्मा, निधि परिहार व शिवानी सिंह ने किया।

गोपियों संग खेली आँख मिचोली

ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में आयोजित भारतीय दलों के फ़ाइनल मुकाबले में जोश,जुनून और जीत की जिद दिखी द्य डीपीएस गुडग़ांव की टीम ने गोपियों संग खेली आँख मिचोली गीत पर भावपूर्ण नृत्य से श्रीकृष्ण प्रेम की रसधार बहा दी तो विद्या देवी स्कूल हिसार की छात्राओं ने शिव..शिव..शंकरा के माध्यम से शिव की आराधना की। इनके अलावा गंधर्व अकादमी इंदौर और माता निर्मला देवी नृत्य झंकार औरंगाबाद के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया।

Tags:    

Similar News