पढ़ने की उम्र में बच्चे काम करने को मजबूर, श्रम विभाग ने की कार्रवाई

मोटर पाट्र्स एवं मशीनरी के काम में जुटे बच्चे,पढऩे नहीं जा पा रहे स्कूल

Update: 2023-11-24 00:45 GMT

ग्वालियर,न.सं.। शहर में बचपन काम के बोझ तले पिस रहा है। बाल मजदूरी पर पाबंदी के बावजूद कई दुकान, होटल, मोटर पार्टस शॉप और मशीनरी वर्क बच्चों के सहारे किए जा रहे हैं। इसलिए बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। शायद यही कारण है कि बाल कल्याण विभाग के निर्देश पर श्रम विभाग ने गुरुवार को बाल श्रमिक और किशोर श्रमिक को नियोजित किए जाने के खिलाफ अभियान चलाया और लगभग आधा दर्जन बच्चों को रिकवर किया। श्रम विभाग को चार बच्चे फिलहाल मिले हैं, जो स्कूटर मोटरसाइकिल मैकेनिक तथा होटल पर काम कर रहे थे।



इनमें दो बच्चे 14 साल की कम उम्र के हैं जबकि दो बच्चे लगभग 16 साल के बताए गए हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाल कल्याण विभाग के निर्देश पर यह अभियान ग्वालियर में निरंतर चलाया जा रहा है। जिसमें बाल श्रमिकों को ढूंढने की कार्रवाई की जा रही है और नियोक्ता के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया है। जहां से वह उचित निर्देश लेकर अग्रिम कार्रवाई करेंगे। इस कार्रवाई में श्रम विभाग के साथ बाल कल्याण समिति महिला बाल विकास विभाग पुलिस के अधिकारी शामिल थे । 

Tags:    

Similar News