चेम्बर ने कोलकाता-जम्मू फ्लाइट को बंद नहीं किए जाने के लिए सिंधिया को लिखा पत्र

इस हवाई सेवा का उपयोग करते हैं उनके लिए डीजीसीए का यह निर्णय परेशानी भरा है।

Update: 2023-10-27 01:00 GMT

ग्वालियर। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा कोलकाता-जम्मू फ्लाइट को बंद नहीं किए जाने के संबंध में केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है।

चेम्बर पदाधिकारियों ने पत्र के माध्यम से कहा है कि डीजीसीए द्वारा जारी विंटर शेड्यूल में कोलकाता-जम्मू फ्लाइट को हटा दिया गया है एवं हैदराबाद हवाई सेवा को भी एक माह के लिए होल्ड किया गया है। इस निर्णय से ग्वालियर अंचल के व्यापारियों एवं उद्योगपतियों सहित शहरवासियों को झटका लगा है क्योंकि ग्वालियर शहर को काफी प्रयासों के बाद देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध हुई हैं। चेम्बर द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया है कि आगामी माह में दीपावली का त्योहार होने से रेलगाडिय़ों में वेटिंग चल रही है, ऐसे समय में इस हवाई सेवा का बंद किया जाना ग्वालियर के व्यापारियों, उद्योगपतियों एवं शहर के कई युवा जो विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्य करते हैं और इस हवाई सेवा का उपयोग करते हैं उनके लिए डीजीसीए का यह निर्णय परेशानी भरा है।

इसके साथ ही ग्वालियर से हैदराबाद के लिए चलने वाली फ्लाइट को भी एक माह के लिए होल्ड किया जाना चिंता का विषय है। चेम्बर ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि विंटर फ्लाइट शेड्यूल से हटाई गई कोलकाता-जम्मू फ्लाइट को पुन: शेड्यूल में रखा जाए एवं हैदराबाद के लिए भी हवाई सेवा को होल्ड न रखते हुए जारी रखा जाए। मांग करने वालो में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीपनारायण अग्रवाल शामिल हैं।

Tags:    

Similar News