MP Election 2023 : नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को मिलेंगे छह दिन
कल से शुरू होगा फार्म जमा करने का सिलसिला
ग्वालियर। जिले की छह विधानसभाओं में चुनाव लडऩे का मन बना चुके उम्मीदवारों को अपना नाम निर्देशन पत्र यानी नामांकन फार्म भरने के लिए केवल छह दिन का समय मिलेगा, क्योंकि बाकी के चार दिन शासकीय अवकाश हंै और इन चार दिनों में फार्म नहीं लिए जाएंगे। वहीं प्रत्याशियों ने भी शुभ मुहूर्त निकलवाना शुरू कर दिए हैं।
दरअसल निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 21 अक्टूबर से नामांकन जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर अवकाश के दिनों में छोडक़र तक भरे जा सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी और नाम निर्देशन पत्र 2 नवम्बर तक वापस लिए जा सकेंगे।
उधर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने भी अपने-अपने पंडित, ज्योतिषाचार्यों से शुभ मुहूर्त निकलवाना शुरू कर दिया है। ताकि नामांकन लेने और जमा करने दोनों का ही काम शुभ मुहूर्त में हो सके। ज्योतिषाचार्यों द्वारा इस दौरान सबसे अच्छा मुहूर्त 23 अक्टूबर (सोमवार) का बताया जा रहा है। इस दिन नवरात्रि की नवमीं भी है। ऐसे में यदि अधिकतर प्रत्याशियों को इसी दिन का सुझाव ज्योतिषाचार्यों से मिलता है तो 23 अक्टूबर को ही सबसे ज्यादा नामांकन जमा हो सकते हैं। इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन प्राप्त करने की कार्रवाई कलेक्ट्रेट में संपादित होगी। इसी के चलते सभी रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष के बाहर विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं अन्य जरूरी जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। साथ ही मार्ग में दिशा सूचक प्रकाशित भी किए जाएंगे और आरओ कक्ष के बाहर बेरिकेटिंग भी कर दी गई है। जिससे अभ्यर्थी सुगमतापूर्वक निर्धारित कक्ष में पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल कर सकें।
25 को एकादशी, 26 को प्रदोष में भी शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 25 अक्टूबर को एकादशी और 26 को प्रदोष है। यह दोनों ही दिन शुभ हैं। इसके अलावा 30 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग है, जो शुभ माना जाता है। परंतु इसके एक दिन पहले से यानी 29 अक्टूबर से कृष्ण पक्ष शुरू हो जाएगा। कृष्ण पक्ष में नए कार्य शुभ नहीं माने जाते। ऐसे में 30 अक्टूबर का मुहूर्त व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति के हिसाब से ही देखकर तय होगा।
इन दिनों में नहीं भरे जाएंगे नामांकन
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 से शुरू होकर 30 अक्टूबर को समाप्त होगी, लेकिन अवकाश के दिनों में यानी रविवार 22 अक्टूबर, दशहरा 24 अक्टूबर और महर्षि वाल्मीकी जयंती 28 अक्टूबर एवं रविवार 29 अक्टूबर को उम्मीदवार से नाम निर्देशन-पत्र नहीं लिए जा सकेंगे। यानी नामांकन फार्म जमा करने को केवल छह दिन का वक्त मिलेगा।
कलेक्ट्रेट में इन कक्षों में लिए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
- 14-ग्वालियर ग्रामीण: कक्ष क्र. 107
- 15-ग्वालियर: कक्ष क्र. 208
- 16-ग्वालियर पूर्व: कक्ष क्र. 109
- 17-ग्वालियर दक्षिण: कक्ष क्र. 209
- 18-भितरवार: कक्ष क्र. 307
- 19-डबरा (अजा): कक्ष क्र. 120
मुख्य द्वार से ही मिलेगा प्रवेश
नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को मुख्य द्वार से ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्याशी सहित कुल पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अन्य लोगों को बाहर ही रोक दिया जाएगा। हालांकि आमजन को किस द्वार से प्रवेश दिया जाएगा, यह अभी प्रशासन द्वारा चिन्हित नहीं किया जा सका है।