प्रचार-प्रसार की उल्टी गिनती शुरू, प्रत्याशियों के पास बचे मात्र 36 घंटे

नहीं मिलेगी कोई सभा, जुलूस की अनुमति

Update: 2023-11-14 02:06 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के प्रसार-प्रसार बंद होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रत्याशियों के पास प्रचार-प्रसार के लिए अब केवल डेढ़ दिन यानि 36 घंटे ही बचे हैं।

इसलिए अब भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के दिग्गज पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गए हैं। इसके अलावा बड़े स्तर पर अनेक नेताओं की जनसभाएं और रोड-शो आयोजित किए जा रहे हैं।

दरअसल जिले की छह विधानसभाओं के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। इसलिए मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले यानी 1५ नवम्बर की शाम 6 बजे से प्रचार-प्रसार का बिगुल थम जाएगा। जिसके बाद 16 नवंबर की सुबह मतदान दल एमएलबी महाविद्यालय से ईवीएम मशीनें लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगे। इसलिए अब प्रत्याशियों के पास प्रचार-प्रसार के लिए सिर्फ 36 घंटे ही बचे हैं। प्रचार प्रचास थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क के अतिरिक्त राजनैतिक प्रचार प्रसार पर नहीं कर सकेंगे। साथ ही सभा, जुलूस, वाहन की अनुमति नहीं दी जाए। इसके साथ ही जिले में पर्यटकों को छोडक़र बाहर से आए लोगों को चुनाव क्षेत्र छोडऩे के लिए प्रशासन द्वारा सूचित भी किया जाएगा और होटल, सराय आदि की निरंतर जांच भी शुरू हो जाएगा।

सक्रियता के साथ काम करने के दिए निर्देश

जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह द्वारा सभी स्थैतिक निगरानी दलों और फ्लाइंग स्क्वायड टीम को पूरी सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच की जाए और निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों पर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को एसएसटी और एफएसटी की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News