SwadeshSwadesh

लॉकडाउन : कोटा में फंसे छात्रों को वापिस लाने के लिए 150 बसें रवाना

Update: 2020-04-21 09:36 GMT

ग्वालियर। प्रदेश से राजस्थान के कोटा शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने गए छात्रों को वापिस लाने के लिए सीएम चौहान लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए भी थे। जिसके चलते कोटा से छात्रों को वापिस लाने के लिए 150 बसें कोटा रवाना हो गई है। कोरोना आपदा के चलते बसों को रवाना करने से पहले सैनिटाइज्ड किया गया है।  इसके अलावा अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किये गए है।  

उल्ल्खनीय है की प्रदेश से सैकड़ों छात्र पढ़ाई के लिए गए हैं, जो लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए है।वह लोग वापिस घर नहीं आ पा रहें है।  जिसके चलते कुछ पेरेंट्स ने सरकार से छात्रों की घर वापसी के लिए गुहार की थी। जिसके बाद सीएम ने वापिस लाने के के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। शहर से गई ये बसे कोटा से बच्चों को लेकर उनके गृह जिलों में पहुचायेंगी।  बसों को आज SAF मैदान से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में रवाना किया गया। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कोटा से बच्चों को लाने के लिए बस के साथ गए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय जाते व आते समय जरूर किए जाएं । 




Tags:    

Similar News