व्यापारी का रास्ता रोककर धुना गोलियां चलाईं

मारपीट की शिकायत करने पर दोबारा दिया अंजाम

Update: 2023-11-24 02:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह नाश्ते की दुकान चलाने वाले व्यापारी को दोबारा पीटने के बाद गोलियां चलाकर भाग गए। पीडि़त की आरोपियों ने कुछ दिन पहले भी मारपीट कर दुकान का सामान फेंक दिया था। आरोपियों ने मौके पर गोलियां भी चलाई। पुलिस ने एक बार फिर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित देव नगर में रहने वाले राजेन्द्र पुत्र दामोदर राठौर की पुरानी छावनी चौराहे पर नाश्ते और किराने की दुकान है। बीते कल वह दुकान से काम निपटाने के बाद अपने छोटे भाई रवि के साथ घर जा रहा था। अभी दोनों भाई देव नगर गेट के पास पहुंचे ही थे तभी आकाश तोमर, मन्नू तोमर तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया। हमलावरों ने आते ही राजेन्द्र की मारपीट कर गोलियां चला दीं। गोलियां चलते ही दोनों भाईयों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट और गोलियां चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बता दें दस नवम्बर को भी फरियादी के साथ पांच हजार रुपए नहीं देने पर मारपीट कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने आकाश, रबाड़ा, मन्नू और मोनू के खिलाफ हत्या के प्रयास के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। इस संबंध में पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Tags:    

Similar News