ग्वालियर पूर्व में मायासिंह ने किया जनसम्पर्क, डबल इंजन सरकार की गिनाई उपलब्धियां
ग्वालियर । ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माया सिंह जी ने सोमवार को होटल सुरूचि वार्ड क्रमांक 23 से शुरू कर मेंबर वाली गली, कोठी गांव, केदारपुर, नीमचंदोहा, जगजीवन नगर, गल्ला कोठार, न्यूशंकरपुरी कॉलोनी में जनसंपर्क करते हुए क्षेत्रीय जनता को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कोरोना काल को इस भारत से समाप्त करने का श्रेय केंद्र की मोदी सरकार को जाता है। देश की भाजपा सरकार ने फ्री वेक्सीनेशन कर करोड़ों लोगों का भला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार देश हित के अनेकों अनेक कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, मण्डल अध्यक्ष जबर सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक नीतेश शर्मा, उमेश भदौरिया, अनिल शर्मा बिल्ला, रूप सिंह घुरैया, रामलखन, जयंत शर्मा, राजा सिंह कौरव, शिवराम जाटव, पुरूशोत्तम टमोरिया, गोविंद नागिल, दीपक जैन, डॉ मुकेश चतुर्वेदी, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं रात्रि होटल रायल इन सिटीसेंटर में नगर के प्रशिक्षकों के साथ बैठक की।