ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 4 घंटे में किया 1.20 करोड़ की लूट का खुलासा

जयेन्द्रगंज में पकडे गए आरोपियों में ड्राइवर भी शामिल

Update: 2022-11-21 14:22 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर में आज दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दो आरोपियों से 1 करोड़ 20 लाख रु बरामद कर लिए हैं कम्पनी के ड्राइवर ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। शहर में दिन दहाड़े सोमवार को दो हथियारबंद बदमाशों ने 1करोड़ 20 लाख रुपए लूटकर पुलिस को सरेआम चुनौती दी थी। जिसे लेकर ग्वालियर पुलिस सख्ते में आयी और मामले की जांच में गहरायी से जुट गयी और मात्र 4 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। 


उल्‍लेखनीय है कि आज दोपहर में एक निजी फार्म के दो कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात हुई थी। जिसमे सुनील शर्मा मुनीम ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर आगे ही बैठा था एवं प्रमोद गुर्जर कार चला रहा था। तभी अचानक इनके इंतजार में पहले से ही मुंह पर कपड़ा बांधकर खड़े हुए बदमाश कार के जयेंद्रगंज स्थित राजीव प्लाजा के बगल वाली गली में पहुँचते ही यहां हाथ देकर एक नकाबपोश लुटेरे ने जैसे ही कार रोकी तो उसके द्वारा कार के कांच पर हाथ मारकर कांच खुलवाया और उसने कट्टा तान दिया। उससे कार की डिक्की खुलवाई और इसके बाद पीछे से उसका साथी आया, जो डिक्की में रुपयों से भरा कार्टन लेकर भाग गया। जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे यह तो स्पष्ट है कि बदमाशों को पता था यह दोनों इतनी मोटी रकम लेकर जा रहे हैं।

ड्राइवर और मुनीम लूट होने के बाद सीधे बैंक पहुंचे, यहां एक कर्मचारी का मोबाइल मांगकर मेहताब सिंह को फोन किया। जिसके बाद पुलिस थाने में सूचना देने पर पुलिस जांच में जुट गयी एवं ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने बताया की इस वारदात को अंजाम देने में उसका और उसके रिश्तेदारों का ही हाथ है। पूछताछ के अनुसार पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनसे लूटी गयी रकम और वारदात में शामिल कट्टा भी बरामद कर लिया है। 

ऐसे दिया था लूट को अंजाम 

Full View

इन्होने कहा 

लूट की वारदात का महज 4 घंटे में खुलासा होने पर एसपी ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी अमित संघी ने बताया की लूट में शामिल ड्राइवर और उसके रिश्तेदारों के द्वारा ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमे उन्होंने 2 दिन पहले से ही रास्ते की रैकी कर पूरी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। आरोपियों के पकडे जाने के बाद पूरी रकम भी उनसे बरामद कर ली गयी है।िदब 

Tags:    

Similar News