भारत सिंह ने गिरवाई क्षेत्र में किया जनसंपर्क
जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह लाड़ली बहनों ने भारत सिंह कुशवाह को जीत का आशीर्वाद दिया
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह ने सोमवार को गिरवाई क्षेत्र में महा जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह लाड़ली बहनों ने भारत सिंह कुशवाह को जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में जनमानस भारत सिंह कुशवाह का स्वागत करते हुए नजर आया।
सुबह 10 बजे गिरवाई के किशन मंगला गार्डन से बत्थरियो का पुरा गोल मार्केट, विद्यावती स्कूल, छोटे बाबा, राजा गैस गोदाम,गिरधारी फॉर्म तक पहुंचा। इसके बाद गोपाल आढ़तिया हनुमान मंदिर से होते हुए बाबा वाली पहाड़ी, आदिवासी पुरा गिरवई तालघऱ, गोकुलपुर, वीरपुर बांध हीरामन बाबा मंदिर बैस मोहल्ला, कोथरिया मोहल्ला, आईजी पेट्रोल पंप, अमर गार्डन, इंडियन ओवरसीज बैंक लोहार की पुलिया से अजयपुर पर समाप्त हुआ।