फुटपाथी दुकान हटते ही सडक़ें दिखने लगीं चौड़ी

मुरार में मदाखलत व पुुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, एक दिन का दिया समय

Update: 2023-11-01 02:15 GMT

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम के मदाखलत अमले ने मंगलवार को मुरार के सदर बाजार में कार्रवाई कर तमाम फुटपाथी दुकानदारों का सामान जब्त किया। 4 घंटे के अभियान के बाद मुरार की सडक़ चौड़ी दिखाई देने लगी। मदाखलत अमले ने डिवाइडर पर कब्जा करके बैठे फुटपाथी दुकानदारों का सामान जब्त किया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन मदाखलत ने लोगों से उलझने की जगह सामान समेटकर गाड़ी में डाला और निकल गए। उधर पूर्व पार्षद बृजेश गुप्ता ने मदाखलत अधिकारियों से कहा कि बुधवार को करवाचौथ है कम से कम एक दिन का समय ठेले वालों को दिया जाए। जिसके बाद अधिकारियों ने फुटपाथियों व ठेले वालों को साफ कह दिया कि कल के बाद सभी ठेले हॉकर्स जोन में अपने आप पहुंच जाए अन्यथा सभी ठेलों को जब्त कर लिया जाएगा।

मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। मदाखलत अमले द्वारा मुरार सदर बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात अवरुद्ध करने पर कार्यवाही करते हुए परमानेंट स्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए और हिदायत के बाद भी ना मानने पर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान डीएसपी ट्रैफिक अजीत चौहान, हिमांशु तिवारी, मदाखलत अमला और पुलिसबल उपस्थित रहा।

डिवाइडर से जब्त किया गया फुटपाथी दुकानदारों का सामान

प्रतिदिन चलेगा यह अभियान

मदाखलत अमला एवं पुलिस प्रशासन को आशंका है कि इन्हें पहले भी कई बार हाकर्स जोन में भेजा जा चुका है। हर बार वे वापस सडक़ पर आ जाते हैं। इस बार पुलिस एवं मदाखलत अमला एक दो दिन इन सभी को समझाइश देगा। इसके बाद अगर ये हाकर्स जोन में जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो सभी ठेलों को जब्त कर लिया जाएगा।

भीड़ भरी सडक़ों को किया चिन्हित

नगर निगम आयुक्त ने मदाखलत को निर्देश दिया है कि वह शहर से ठेलेवालों को हाकर्स जोन में शिफ्ट करें। खास तौर पर ऐसी सडक़ों को चिन्हित किया गया है, जहां ठेलेवालों की वजह से जाम की स्थिति निर्मित रहती है। एक-एक कर सभी सडक़ों से ठेलेवालों को हाकर्स जोन में शिफ्ट किए जाने की योजना बनाई गई है।

मुरार में सब्जी एवं फल वाले ठेलों को गुरुवार को शिफ्ट किया जाएगा। हमने परमानेंट स्ट्रक्चर को हटाया है। अगर यह नहीं मानेंगे तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

शैलेंद्र चौहान, मदाखलत अधिकारी

Tags:    

Similar News