कॉर्निवाल में किर्गिजस्तान, श्रीलंका, एस्टोनिया, मैसेडोनिया और मलेशिया के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
अंतरराष्ट्रीय उद्भव उत्सव का शुभारंभ
ग्वालियर। सतरंगी पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे कलाकार, धमाकेदार गीत-संगीत के साथ परंपरागत नृत्य की मंत्रमुग्ध करने वाली एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी। ग्वालियर की सडक़ों पर इस नजारे को जिसने भी देखा, अपलक देखता ही रह गया। अवसर था नृत्य संगीत के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव उद्भव उत्सव का, जिसमें पांच देशों के सांस्कृतिक दलों के साथ देशभर के कलाकारों ने शिरकत की। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उद्भव कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सिंधिया कन्या विद्यालय एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 18वें चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत समारोह उद्भव उत्सव के शुभारंभ पर पूर्व मोती पैलेस से यह कॉर्निवाल निकाला गया। जिसमें किर्गिजस्तान, श्रीलंका, एस्टोनिया, मैसेडोनिया और मलेशिया सहित देश के विभिन्न प्रांतों से आएं दलों ने अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन किया।
अपने देश की कला को प्रदर्शित किया:-
कॉर्निवाल में शामिल कलाकारों ने एलआईसी तिराहे पर अपने-अपने देश और प्रदेश की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले गीत और संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। एस्टोनिया के कलाकारों की प्रस्तुति रोमांचित करने वाली रही तो डीपीएस गुडग़ांव और गंधर्व एकेडमी इंदौर के कलाकारों का अंदाज भी खास रहा। कॉर्निवाल मोती पैलेस से शुरू होकर बैजाताल और मोती महल से गुजरकर कार्यक्रम स्थल सिंधिया कन्या विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुआ।
संस्कृति पर निर्भर करती है राष्ट्र की भव्यता:ऑस्कर
सिंधिया कन्या विद्यालय में आयोजित शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि किर्गिजस्तान के राजदूत ऑस्कर बैशीमॉव थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी समाज व राष्ट्र की भव्यता और श्रेष्ठता उसकी संस्कृति और सभ्यता पर निर्भर करती है। भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है। उद्भव संस्था देश-विदेश की कला सम्मान देने का काम कर रही है जो अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। अध्यक्षता सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्य निशी मिश्रा ने की। संचालन ब्रज किशोर दीक्षित, यशस्वी शर्मा तथा आभार चंद्र प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया। इस मौके पर ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की संचालक किरण भदौरिया, एलआईसी के एसडीएम खलील अहमद व डिवीजनल मैनेजर स्वदेश कुमार पाण्डेय, शिक्षा विभाग के जेडी दीपक कुमार पांडे, आलोक द्विवेदी, प्रवीण शर्मा, संस्था अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर आदि उपस्थित थे।