डीडी मॉल में मन शोरूम पर जीएसटी राज्य कर के एंटी इवेजन ब्यूरो का छापा

डीडी मॉल में कपड़ा के मन शोरूम पर जीएसटी राज्य कर के एंटी इवेजन ब्यूरो की छापे की कार्रवाई। कारोबारी ने 14.70 लाख रुपए जमा किए

Update: 2023-09-13 18:19 GMT

 ग्वालियर। जीएसटी विभाग राज्य कर के एंटी इवेजन ब्यूरो की टीमों ने यहां दीनदयाल मॉल स्थित मन शोरूम पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। कपड़ा कारोबारी सतपाल सिंह के मन शोरूम पर टीमों ने दोपहर 1.30 बजे छापे की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि कारोबारी इमिटेशन ज्वेलरी का भी काम करता है और यहां बड़ी संख्या में स्टॉक मौजूद है, इस कार्रवाई को पूरा होने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा। हालांकि शाम होने तक कारोबारी की ओर से विभाग के समक्ष 14.70 लाख रुपए की रकम जमा करा दी है। विभाग की ओर से जांच करने तीन टीमों सहित पुलिस बल भी मौजूद था। एंटी इवेजन ब्यूरो की छापे की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी। छापे की ये कार्रवाई संयुक्त आयुक्त डीएस चौहान के निर्देशन में और डिप्टी कमिश्नर गुरमीत सिंह वाधवा के पर्यवेक्षण में की गई है। जबकि टीम का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर अवनीश उपाध्याय कर रहे हैैंं।


Tags:    

Similar News