धूमधाम से मना ग्रीनवुड में वार्षिक खेल दिवस
बेजोड़ प्रस्तुति देकर बच्चों ने दर्शकों का मन मोहा
ग्वालियर,न.सं.। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, आदित्यपुरम में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजीव कुमार, ग्रुप कमांडर एनसीसी, ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि डॉ. केशव पाण्डेय एवं अन्य अतिथिगणों ने मशाल जलाकर उद्घाटन किया एवं मां सरस्वती वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में विभिन्न प्रकार ड्रिल्स से पहले अतिथिगणों ने मैदान में गुब्बारे छोड़े। इसके उपरांत मार्च पास्ट परेड से सलामी दी गई। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने सिलसिलेवार विभिन्न ड्रिल्स हूला हूप्स ड्रिल, अम्ब्रेला ड्रिल, योगा प्रजेंटेशन, येलो टाइगर ड्रिल, स्माइली ड्रिल, जुम्बा प्रजेंटेशन, फ्लावर ड्रिल, मलखंभ डिस्प्ले, मार्शियल आर्टस की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन जीता लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ स्कूली गतिविधियों के आयोजन से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलों से बच्चों को ऊर्जा मिलती है। उनमें सीखने की ललक बढ़ती है। कॅरियर निर्माण के लिए अनेकों द्वार खुलते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ केशव पाण्डेय ने कहा कि केवल किताबी ज्ञान सें बच्चों का व्यक्तित्व विकास नहीं हो सकता। बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियां होना जरूरी हैं। डॉ पाण्डेय ने कहा कि बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर मन प्रसन्न हो गया। हर एक गतिविधि प्रशंसनीय है। ये बच्चे इसी तरह प्रदर्शन करेंगे तो देश-विदेश में अपना और ग्रीनवुड स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
बेजोड़ प्रस्तुति देकर बच्चों ने दर्शकों का मन मोहा
ग्रीनवुड के वार्षिक खेल दिवस पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। ताल से ताल मिला.... गीत पर छोटे-छोटे बच्चे संगीत की धुन पर थिरकते तो अभिभावक व दर्शक भी उनके साथ थिरकते नजर आए। प्री- प्राइमरी के छात्र-छात्राओं की पॉम-पॉम ड्रिल विशेष आकर्षण का केंद्र रही। एनसीसी के छात्रों की परेड, मार्शियल आर्टस डिस्प्ले की हैरतंगेज प्रस्तुति ने समारोह को यादगार बना दिया। विद्यालय की निदेशक किरण भदौरिया ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।