अग्रवाल नवयुवक संघ का अन्नकूट महोत्सव 25 को

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एसएएफ का बैंड सुमधुर धुन बिखेरेगा।

Update: 2023-11-22 00:00 GMT

ग्वालियर। अग्रवाल नवयुवक संघ लश्कर द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 25 नवंबर को सायं 6 बजे से जीवायएमसी मैदान पर किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल लल्ला, संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल एवं महामंत्री संदीप सांघी ने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एसएएफ का बैंड सुमधुर धुन बिखेरेगा। कार्यक्रम में समाज के लगभग 2000 लोगों को कूपन से प्रसादी खिलाई जाएगी। कूपन राजश्री टाइल्स, गोयल टेंट हाउस,गणेश डेयरी दौलतगंज एवं स्लीपर हाउस खुर्जे वाला मौहल्ला से प्राप्त किए जा सकते हैं। अन्नकूट संयोजक संजीव अग्रवाल कुक्कू, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, विजय गोयल, राजकुमार बिंदल अशोक सिंघल, संजय सिंघल ने अग्रबंधूओं से कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है।

Tags:    

Similar News