अंतरराष्ट्रीय उद्भव नृत्य उत्सव 26 से, मेसेडोनिया व किर्गिस्तान के राजदूत करेंगे शुभारम्भ

19 वां अन्तर्राष्ट्रीय उद्भव नृत्य उत्सव का शुभारंभ 26 से - समापन में पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह करेंगी पुरस्कृत

Update: 2023-10-19 23:30 GMT

ग्वालियर। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के तत्वावधान में 19वां अंतरराष्ट्रीय उद्भव नृत्य उत्सव 26 अक्टूबर से शुरू होगा। सिंधिया कन्या विद्यालय एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य उत्सव का शुभारम्भ किर्गिस्तान के भारत में राजदूत ऑस्कर बैशीमोव तथा उत्तर मेसेडोनिया के राजदूत स्लोबोदान ऊजूनोव करेंगे।

इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविख्यात नृत्यांगना, राज्य सभा सदस्य पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी। इस अवसर पर शुभारंभ में मोतीपैलेस और बैजाजाल होते हुए एक रैली भी निकाली जाएगी, जो सिंधिया कन्या विद्यालय पहुंचेगी।

उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने बताया कि विदेशी कलाकारों में तल्लिन, इस्टोनिया से फोल्क डांस सोसाइटी कण्डाली शाह आलम मलेशिया से मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के सेलंगोर एजुकेशन कल्चरल ग्रुप , बिशकेक किर्गिस्तान से फोल्कोर ग्रुप कॉहर एवं कैगाले श्रीलंका से सारसवी डांस इंस्टिट्यूट के दल ग्वालियर में अपने राष्ट्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियों के माध्यम से वैश्विक एकता का संदेश देंगे।

विदेशी दलों के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के 28 दल भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए क्लासिकल, सेमी क्लासिकल एवं फोल्क कैटेगरीज में चौम्पियनशिप ट्रॉफी जीतने के लिए सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उद्भव के सचिव दीपक तोमर एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन किरण भदौरिया ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का शुभारम्भ 26 अक्टूबर को भव्य चल समारोह के साथ होगा। चल समारोह मोती पैलेस से आरम्भ होकर बैजाताल के मार्ग से मोतीमहल होते हुए सिंधिया कन्या विद्यालय पहुंचेगा।  

Tags:    

Similar News