घर की जिम्मेदारी के साथ कर रही है पति के लिए चुनाव प्रचार
उन्होंने बताया कि वह प्रद्युम्न सिंह तोमर को बिना नाश्ते के घर से नहीं निकलने देती। क्योंकि दिन में वह घर पर नहीं आ पाते है।
ग्वालियर,न.सं.। प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में जहां प्रत्याशी सुबह से शाम तक चुनाव प्रचार के लिए पसीना बहा रहे हैं वहीं उनके परिजन भी इस काम में पीछे नहीं है। ग्वालियर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की पत्नी अर्चना तोमर भी चुनाव की इस बेला में घर की जिम्मेदारियों के साथ पति के लिए भी सुबह से शाम तक चुनाव प्रचार कर रही हैं। चरम पर चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान जब भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर की पत्नी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उनकी दिनचर्या सुबह 5 बजे से शुरू हो जाती है, उसके बाद सभी घरवालों के लिए नाश्ता तैयार करती हैं।11 बजे तक घर का सारा काम काज निपटा कर महिलाओं की टोली के साथ पति के लिए घर-घर जाकर वोट मांगने में लग जाती हैं। शाम को 5 बजे वह वापस घर आ जाती हैं और उसके बाद फिर घर की जिम्मेदारियां संभाल लेती हैं। घर में आते ही शाम के लिए परिजनों के लिए खाना बनाने की तैयारी के साथ उनके आराम तथा अन्य व्यवस्थाओं का काम भी प्रद्युम्न की अर्धांगिनी पूरी मेहनत से कर रही हैं।
बिना नाश्ते के पति को नहीं निकलने देतीं
गुरूवार को चार शहर का नाका के पास जनसंपर्क के दौरान स्वदेश से चर्चा करते हुए अर्चना तोमर ने बताया कि रात को भी मात्र 5 घंटे की नींद ले रही हैं। इस भागमभाग भरी दिनचर्या के बीच वह अपने पति की सेहत के साथ बच्चों तथा अन्य परिजनों का भी पूरा ध्यान रख रही हैं। उनके खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर आने जाने वाले मेहमानों तक का ध्यान रखना इस समय बड़ा ही कठिन हो रहा है लेकिन उसके बाद भी वह चाहती हैं कि उनके पति जिस जन सेवा के कार्य में लगे हैं उसमें उन्हें कामयाबी मिले और वह इस चुनाव को भारी बहुमत से जीते। उन्होंने बताया कि वह प्रद्युम्न सिंह तोमर को बिना नाश्ते के घर से नहीं निकलने देती। क्योंकि दिन में वह घर पर नहीं आ पाते है।
देवरानी, जेठानी भी साथ में
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का पूरा परिवार समर्थन में वोट मांग रहा है। अर्चना तोमर के साथ उनी जेठानी मनोरमा तोमर, जेठानी संगीता तोमर और और सहेलियां भी मदद कर रही हैं। अपने पति के समर्थन में वोट मांगने के लिए करीब 15-20 महिलाओं के साथ क्षेत्र में निकल रही हैं।
दीदी भईया की सरकार ने अच्छी योजना बनाई है
जब उन से पूछा गया कि प्रद्युम्न सिंह तोमर कैसा भोजन खाना पसंद करते है, वे हंसते हुए कहती है कि वह आज कल सिर्फ सादा ही भोजन खाना पसन्द कर रहे है। जिमें उबली हुई दाल, दही, कोई एक हरी सब्जी और रोटी ही खा रहे है। जब आप प्रचार करने जाती है तो महिलाओं का कैसा समर्थन देखती है?। इस सवाल पर वह कहती है कि जब से लाड़ली बहना योजना भाजपा कि सरकार लाई तब से हर महिला यह ही कहती है कि दीदी भाईया कि सरकार ने जो योजना लाई है उससे मिलने वाले 1250 रूपयों से हम अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में उपयोग करते है जिससे हमारी मुश्किले कम हो गई है।