फ्लाईंग स्क्वाड के सदस्यों पर धांधली के आरोप
मामला जीवाजी विश्वविद्यालय का
ग्वालियर, न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं में नकल पर अंकुल लग सके। इसके लिए नकल पकडऩे के लिए फ्लाईंग स्क्वाड बनाया गया है। लेकिन विवि प्रबंधन द्वारा नियमों की अंदेखी कर फ्लाईंग स्क्वाड के सदस्यों को शामिल कर रहा है। जिसको लेकर अब फ्लाईंग स्क्वाड में शामिल सदस्यों पर धांधली के आरोप लगने लगे हैं। जिसको लेकर फ्लाईंग स्क्वाड में शामिल अतिथि विद्वानों की शिकायत जीवाजी विश्वविद्यालय सहित लोकायुक्त, एंटी कर्रेपशन ब्यौरो भोपाल और जिलाधीश से हुई है।
एसीबी एंटी कर्रेपशन असिस्टेंट के नाम से विवि पहुंचे शिकायती पत्र में लिखा है कि शासकीय महाविद्यालय कैलारस के दो अतिथि विद्वान डॉ. राजीव शर्मा एवं दर्शन गिरी गोस्वामी दोनों कम्प्यूटर साइंस से हैं। 5 अप्रैल 2023 से 2 नवम्बर 2023 तक महाविद्यालय में नहीं आए हैं। बोला जाता है कि परीक्षा में उडऩदस्ता में इनकी ड्यूटी है। इसलिए महाविद्यालय में अनुपस्थित हैं। उसके बाद भी इन्हें पूर्ण वेतनमान दिया जा रहा है। जबकि अतिथि विद्वान को उनके कार्य दिवस के आधार पर वेतन दिया जाता है। इसलिए उक्त मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराई जाए एवं इस आपराध में लिप्त सक्षम अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।