होली के लिए ग्वालियर से चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनें हुईं फुल

10 मार्च को है होली, कुछ ट्रेनों में नो रूम की स्थिति

Update: 2023-02-22 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। अगले महीने होली का त्योहार है और इसका असर रेलवे पर दिखाई दे रहा है। त्योहार को देखते हुए कई ट्रेनों की सीटें बुक होने लगी हैं। इसी के चलते ग्वालियर से आने-जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में सामान्य स्लीपर श्रेणी के कंफर्म टिकट मिलना अब संभव नहीं है। अभी से ट्रेनों में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होली में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, लेकिन इसके लिए फिलहाल मुख्यालय की हरी झंडी का इंतजार है। 7 मार्च को होलिका दहन है और 8 मार्च को होली खेली जाएगी। होलिका दहन से पूर्व ही लोगों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके लिए लोगों ने दो-दो महीने पहले से आरक्षण करवा लिए थे। अब होली में 14 दिन शेष रह गए हैं। इसके चलते आरक्षण काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन अब उन्हें कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है। अधिकांश ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बन गई है। कन्फर्म सीट तो किसी ट्रेन में मिल ही नहीं रही है।

बुंदेलखंड, बरौनी और चंबल में स्थिति ज्यादा खराब

सबसे ज्यादा रश प्रयागराज और बिहार जाने वाली ट्रेनों में है। इनमें लंबी वेटिंग लिस्ट ने लोगों को परेशान कर रखा है। 8 मार्च को होली है। 4 से 7 मार्च तक तक इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। यही स्थिति दिल्ली और मुंबई से सिटी आने वाली ट्रेनों में भी है।

ट्रेनों की स्थिति

ग्वालियर से मुंबई की ट्रेनों में

  • -बरेली-एलटीटी एक्सप्रेस- नो रूम
  • -अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस- वेटिंग 140
  • -मंगला एक्सप्रेस- वेटिंग 75
  • -पंजाब मेल- वेटिंग 65

ग्वालियर से भोपाल-

  • -भोपाल एक्सप्रेस- वेटिंग 60
  • -जीटी एक्सप्रेस- वेटिंग 65
  • -गोवा एक्सप्रेस- वेटिंग 35
  • -श्रीधाम एक्सप्रेस- वेटिंग 55

ग्वालियर से दिल्ली-

  • -तमिलनाडु एक्सप्रेस- वेटिंग 86
  • -जीटी एक्सप्रेस- वेटिंग 82
  • -गोवा एक्सप्रेस- वेटिंग 49
  • -बरौनी मेल-वेटिंग 70
  • -चंबल एक्सप्रेस वेटिंग 100
  • -बुंदेलखंड एक्सप्रेस वेटिंग-89
Tags:    

Similar News