एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ग्वालियर से शुरू की उड़ान, पहले दिन 56 यात्री आए

मध्य प्रदेश में अपनी मौजूदगी को किया और मजबूत

Update: 2023-11-28 23:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ग्वालियर को अपने नेटवर्क में जोडक़र और मंगलवार को उड़ान शुरू करके मध्य प्रदेश में अपनी उपस्थिति का और विस्तार किया। पहले दिन इस विमान से जहां 56 यात्री ग्वालियर पहुंचे, वहीं 158 यात्रियों ने ग्वालियर से हैदराबाद के लिए उड़़ान भरी।

हैदराबाद को नॉनस्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस सुविधाजनक वन-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम के साथ ग्वालियर को अपने नेटवर्क के अन्य स्टेशनों, जैसे अमृतसर, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता और विशाखापत्तनम से भी जोड़ेगी।

मंगलवार को शाम चार बजकर 50 मिनट पर विमान 30 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंचा। व यहां पर आयोजित फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम के बाद पहले विमान ने पांच बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर से उड़ान भरी।

ग्वालियर से उड़ान की शुरुआत के बारे में जानकारी देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने कहा, इंदौर और दुबई और शारजाह के बीच सफलतापूर्वक कनेक्शन स्थापित करने के बाद, हम ग्वालियर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस उड़ान के साथ ही ग्वालियर मध्य प्रदेश में हमारा दूसरा स्टेशन बन गया है।

मास्टर शेफ मिठाई दी

उद्घाटन उड़ान में सभी यात्रियों को विशेष रूप से तैयार की गई मास्टर शेफ मिठाई, सोंदेश तिरामिसु परोसी गई। एयरलाइन अब ग्वालियर और हैदराबाद को सीधी उड़ानों से जोडेगी। यात्री अपनी उड़ानें एयरलाइन के मोबाइल ऐप और वेबसाइट और सभी प्रमुख बुकिंग चैनलों पर बुक कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News