अग्रवंशी महिलाओं ने एक कन्या को दिया विवाह का जरूरी सामान

इस अवसर पर राजेश ऐरन, संत ऋषभा नंद आदि उपस्थित रहे।

Update: 2023-11-23 23:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। अग्रवंशी महिला समिति मुरार द्वारा कार्तिक माह में तुलसी विवाह के अवसर पर सोशल एक्टिविटी के तहत अग्रवंशी महिला समिति के नए वर्ष की शुरुआत एक नेक कार्य से की गई। लाल टिपारा गौशाला में एक गरीब कन्या मोना पाल के विवाह का सामान देकर उसके विवाह में सहयोग किया गया इसमें सभी अग्रवंशी बहनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इस दौरान सोने-चांदी के आभूषणों से लेकर कपड़े, बर्तन, पंखा, मिक्सी, अलमारी, प्रेस, टेबल, कुर्सी, साड़ी सहित घर के सभी जरूरी सामान दिए गए। इसके साथ ही गायों के लिए हरी घास, मैथी, पालक और गुड़ भी दान किया। इस अवसर पर राजेश ऐरन, संत ऋषभा नंद आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News