संजीव अग्रवाल कुक्कू ने दिखाई ईमानदारी, नोटों से भरा लिफाफा लौटाया

उन्होंने वह लिफाफा श्री गोयल के पास पहुंचा दिया

Update: 2023-10-21 02:15 GMT

ग्वालियर। जीवाजी क्लब में आयोजित अग्रसेन मेले की तैयारियों में जुटे मेला संयोजक संजीव अग्रवाल कुक्कू का एक लिफाफा जिसमें कूपन की धनराशि थी, बुधवार की रात्रि क्लब परिसर में कहीं गुम हो गया। जब काफी ढूंढने पर भी लिफाफा नहीं मिला तो वह निराश हो गए।

शुक्रवार की सुबह जीवाजी क्लब के सचिव तरुण गोयल का फोन कुक्कू के पास आया कि आपका लिफाफा क्लब के सदस्य रामकिशोर अग्रवाल रविंद्र प्रकाशन को प्रात: भ्रमण के दौरान मिला है। उन्होंने वह लिफाफा श्री गोयल के पास पहुंचा दिया। उनके इस समर्पण के लिए कुक्कू, सुनील अग्रवाल सनी के साथ राम किशोर अग्रवाल के पास पहुंचे और फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।


Tags:    

Similar News