SwadeshSwadesh

बुंदेलखंड में बढ़ सकता है एसी कोच, बरौनी में कानपुर तक सीटें खाली

Update: 2020-11-09 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। दीपावली के पांच दिवसीय त्यौहार पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढऩी शुरू हो गई है। लंबी दूरी की आरक्षित ट्रेनों में जहां आरक्षण फुल हो चुका है। दीपावली के लिए लोगों ने घर लौटना शुरू कर दिया है। इसके चलते अब कुछ ही ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल रहे हैं। ग्वालियर से प्रयागराज जाने वाली बुंदलेखंड एक्सप्रेस में बांदा तक के लिए वेटिंग मिल रही है। जबकि ग्वालियर से वाराणसी के लिए 14 नवम्बर तक सीटें खाली हैं। बताया जा रहा है कि अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो रेलवे बुंदलेखंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगा सकता है। वहीं ग्वालियर से बरौनी जाने वाली बरौनी मेल में कानपुर तक सीटें खाली है। जबकि बरौनी तक के लिए यात्रियों को वेटिंग मिल रही है। इस ट्रेन में भी रेलवे एक कोच अतिरिक्त लगा सकता है।

आरपीएफ ने चेक किया यात्रियों का सामान

रविवार को ग्वलियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चैकिंग अभियान चलाया। जवानो ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान की जांच की। वहां घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की। साथ ही शाम को ग्वालियर से जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस में भी जवानों ने यात्रियों से पूछताछ की। 

Tags:    

Similar News