बुंदेलखंड के एसी कोच में लगी आग, तीन गाड़ी पानी फैंका
इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
ग्वालियर,न.सं.। रेलवे स्टेशन के के यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कोच को चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेल सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे। आग की सूचना दमकल अमले को दी गई। दमकल के अमले ने तीन गाड़ी पानी फेंककर आग को काबू में किया, लेकिन तब तक कोच पूरी तरह से जल चुका था। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
जानकारी के अनुसार वाराणसी से चलकर ग्वालियर आने वाली 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस सुबह सात मिनट की देरी से 8.25 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर पहुंची थी। यात्रियों के उतरने के बाद इसे यार्ड में ले जाया गया। सुबह करीब 10 बजे ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-4 से अचानक ही धुआं उठता देख यार्ड के कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधन को दी। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भी बुलाया गया। थोड़ी ही देर में कोच से आग की लपटें उठने लगीं, जिसके चलते दमकल अमले को सूचना भेजी गई। उपायुक्त दमकल डॉ. अतिबल सिंह यादव व अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और पानी फेंककर आग को काबू में किया गया। कोच पूरी तरह से जल चुका है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था, क्योंकि यार्ड में अन्य ट्रेन भी खड़ी हुई थीं। साथ ही आग एक से दूसरे कोच में भी फैल सकती थी, क्योंकि एसी कोच आपस में जुड़े रहते हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शार्ट सर्किट के चलते कोच में आग लगने की संभावना है, क्योंकि ट्रेन का इलेक्ट्रिक सिस्टम पूरी तरह से बंद नहीं किया गया था।
फोरेंसिक टीम करेगी अब जांच
आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए फोरेंसिक टीम एक दो दिन में ग्वालियर आकर कोच की जांच करेगी। जिसके चलते अभी पूरे कोच को सील कर दिया गया है।