SwadeshSwadesh

अब 75 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार

अब 75 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार

Update: 2018-06-09 06:22 GMT

भोपाल,
 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये लैपटॉप दिये जायेंगे। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री शिवराज ने 'मुख्यमंत्री कैरियर काउंसलिंग पहल- हम छू लेंगे आसमांÓ के दूसरे चरण के काउंसिलिंग सत्र के दौरान की। उन्होंने ये घोषणा एक छात्रा के सवाल के जवाब में की है। दरअसल भोपाल की एक छात्रा ने काउसलिंग के दौरान एक सवाल पूछा था जिसमें उसने कहा था कि मैं सामान्य वर्ग से हूं और मेरे 84.6 प्रतिशत अंक हैं तो क्या मुझे लैपटॉप नहीं मिल पाएगा। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 75 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा।

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना जुलाई से लागू करने की घोषणा भी की है। जिसके तहत हर निम्न और मध्यमवर्गीय गरीब छात्रों की पढ़ाई का खर्च मप्र सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के बच्चों के कैरियर संबंधी सवालों के फोन-इन कार्यक्रम के माध्यम से जवाब दिए। सेना में भर्ती होने और सेना में नौकरी करने के लिए उचित मार्गदर्शन मांगने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सेना में जाने के इच्छुक बच्चों की आवश्यक तैयारी और मार्गदर्शन के लिए जल्दी ही संस्थान की व्यवस्था की जाएगी।

Similar News