SwadeshSwadesh

ग्वालियर : प्रसव के लिए भर्ती महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Update: 2020-05-09 08:44 GMT

ग्वालियर। शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों के बाद ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है।कल पांच कोरोना मरीज मिलने के बाद आज एक महिला के संक्रमित निकलने की खबर सामने आई है।  

जानकारी के अनुसार माधवगंज के कमाठीपूरा इलाके में रहने वाली कोमल जेसवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कोमल डिलीवरी के लिए कॉल नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी। जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले महिला की कोरोना संक्रमण की जाँच कराई थी। जिसमें महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर्स ने जन स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं कम्पू पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर उसकी कॉलोनी को सील कर दिया है। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जिसमें से अब तक 7 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। शेष 15 मरीजों का सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।  

Tags:    

Similar News