ग्वालियर की एक मल्टी में लगी आग, बचाव अभियान में दो दमकल कर्मी झुलसे

मौके पर पहुंची दमकल ने सात गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया।

Update: 2024-03-09 13:26 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक मल्टी में आज शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगते ही सभी फ्लैट्स में हंगामा मच गया। खबर मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया।  जिस फ्लैट में आग लगी थी, वहां रखा सामान जल गया। साथ ही आसपास के फ्लैट तक भी आग भड़क गई। इस दौरान दो दमकल कर्मी झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

जानकारी के अनुसार, व्हीसी बंगले के पास यामाहा शोरूम स्थित है। यामाहा शोरूम के ऊपर पहली और दूसरी मंजिल पर फ्लैट हैं, जिसमें लोग रहते हैं। इसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित फ़्लैट में कुकरेजा परिवार रहता है।  शनिवार सुबह रसोई में चाय बनाते समय सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्य एकजुट होकर कुछ कर पाते, उससे पहले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

दमकल कर्मी झुलसे - 

आग लगी देख कुकरेजा परिवार समेत मल्टी में रहने वाले अन्य परिवार भी बाहर की तरफ भागे।मौके पर पहुंची दमकल ने सात गाडी पानी फेंककर आग पर काबू पाया। बचाव अभियान के दौरान दमकलकर्मी गिरीश श्रीवास्तव और इस्माइल खान सिलेंडर फटने से झुलस गए।इन्हें जेएएच अस्पताल की बर्न यूनिट में  भर्ती करवाया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई गई है।

Tags:    

Similar News