बेटे का सहारा लेकर मत डालने पहुंची 91 वर्षीय मां
बुजुर्ग मतदान केंद्रों में बेटे-बेटियों और नातियों की मदद से पहुंचकर पहले मतदान बाद में दूसरा काम का संदेश दिया
ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को मतदान में बुजुर्गों का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बुजुर्ग मतदान केंद्रों में बेटे-बेटियों और नातियों की मदद से पहुंचकर पहले मतदान बाद में दूसरा काम का संदेश दिया। वहीं दिव्यांगों में भी वोट डालने का खासा उत्साह रहा, व्हील चेयर और बैसाखी के सहारे वे मतदान के लिए बूथों पर पहुंचे।
इंदरगंज में स्थित ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जीवाजी राव स्कूल में मैना वाली गली निवासी 91 वर्षीय रमोपाल बेटे का सहारा लेकर मतदान करने पहुंची। बेटे ने बताया मां शुरू से मतदान के दिन सबसे पहले वोट डालने जाती रही हैं। शुक्रवार सुबह से वह वोट डालने की रट लगाए थी। उन्होंने सुबह का नाश्ता भी नहीं किया, उनकी जिद्द पर वह उन्हें लेकर बूथ पर मतदान कराने पहुंच गए। वोट डालने के बाद बुजुर्ग बहुत खुश नजर आ रही थीं। इसी तरह जब स्वदेश संवाददाता 15 ग्वालियर के घासमंडी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 152 पर दृष्टिहीन वृद्ध महिला फूलवती अपने बेटे के साथ मतदान करने के लिए पहुंची और जब उनसे पूछा गया कि मतदान की सुविधा घर से ही थी, तो उन्होंने कहा कि बेटा हमारे घर पर कोई नहीं आया। मुझे मतदान करना था, तो बेटे मुझे यहां तक लेकर आया है।
कई लोगों के घर नहीं पहुंची पर्चिया
शहर के दून पब्लिक स्कूल में जब मतदाता सुबह नौ बजे मतदान करने पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों का बीएलओ से कहासुनी हुई। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि बीएलओ उनके घर में पर्ची देने ही नहीं आए। वहीं बीएलओ ने कहा कि जब मतदाता घर पर नहीं मिलेंगे तो पर्ची किसे देते। बाद में बीएलओ ने मतदाताओं को मौके पर ही पर्ची दी, तब कहीं जाकर लोगों ने मतदान किया।
झलकियां
-100 मीटर के दायरे में खड़े लोगों को पुलिस ने खदेड़ा।
-मतदान केन्द्र के प्रतिनिधि लोगों को घर से लेकर मतदान केन्द्र तक लेकर पहुंचे।
- दक्षिण विधानसभा, 15 ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर ग्रामीण में उम्मीदवारों को घर से मतदान केन्द तक ले जाने के लिए चोरी छिपे व्यवस्था की गई थी। जिस पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी।
-मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल पर प्रतिंबंध रखा गया था। लेकिन उसके बाद भी मतदान केन्द्रों के अंदर उम्मीदवार सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए।
-पुरानी छावनी के शासकीय भगवत सहाय महाविद्यालय के बाहर सैकड़ों की तादाद में उम्मीदवार खड़े हुए थे, पुलिस का काफिला आते ही वहां से युवकों को खदेड़ दिया गया।