SwadeshSwadesh

बड़ा हादसा : इंदरगंज स्थित तीन मंजिला मकान में लगी आग, 7 की मौत

Update: 2020-05-18 08:10 GMT

ग्वालियर l शहर में बीचों बीच स्थित इंदरगंज चौराहे के पास रोशनीघर रोड पर एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई l आग में झुलसने से दो बच्चियों सहित 6 लोगों की मौत हो गई l इस घर में 25 से ज्यादा लोग रहते थे l 11 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है l घर शहर के प्रसिद्ध रंगवाला हाउस हरिओम गोयल का बताया जा रहा है l फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पायाl 


 



सुबह के समय अचानक से आग इस घर में आग लगी देख रोशनी घर रोड पर हाहाकार मच गया l घर की निचली मंजिल पर रंग की दूकान है l यहाँ रखे रंगों के कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया l आग लगने की कहबर फैलेते ही इंदरगंज थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को फोन कर रेस्क्यू शुरू किया गया l मौके पर इंदरगंज थाना पुलिस मौजूद है।आग लगने की खबर मिलते ही ग्वालियर  कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,  एसपी नवनीत भसीन, निगम आयुक संदीप माकिन भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि अचानक से आग भड़कने के कारण घर में फंसे लोगों को बचाने का मौका नहीं मिला। 


 



आग की भीषणता को देखते हुए प्रशासन ने आर्मी से सहायता मांगी l जिसके बाद आर्मी की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को बचाया। जानकारी के अनुसार 7 लोगों के शव बरामद किये गये है l जिसमें से दो शव छोटी बच्चियों सुभी और अभी के है l घटना में मृत लोगों के नाम आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल, आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल,  शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल,  आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल, शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल , प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल,  मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल की मौत हो गई l इसके अलावा 11 लोगों को रेस्क्यू कर जेए अस्पताल पहुचाया गया l रेस्क्यू कर बचाए गए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है l आग लगने के मुख्य कारणों की तलाश की जा रहीं है l घर में पेंट बेचने का कार्य होता था l जिसके करण आग को  ज्वलनशील पदार्थ मिलते गए और आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।  


Full View


Tags:    

Similar News