ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े हुए कम, आज मिलें 28 संक्रमित

Update: 2020-07-25 16:31 GMT

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमित के निकलने का क्रमज भी जारी रहा। कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े रोजाना बढ़ रहे है। शनिवार को भी गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्टस में 28 लोग (खबर लिखें जाने तक) संक्रमित निकले है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1978 हो गई है। जुलाई माह के शुरुआत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बड़े स्तर पर निकलने के बाद अब दो दिनों से कम संख्या में मरीज मिलने से थोड़ी राहत मिली है। हालाँकि प्रशासन द्वारा कोरोना सैंपलिंग की संख्या भी कम कर दी गई है। जिसे संक्रमितों की संख्या में कमी का का एक बड़ा कारण भी माना जा सकता है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 480 लोगों के सैंपल्स की जांच की गई है। जिसमें 28 पॉजिटिव मिले है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही 68 संक्रमितों के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 648 रह गई है। आज 805 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में संक्रमित मिलने से वर्तमान में 414 एक्टिव क्वारंटाइन क्षेत्र है। आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले है। 

यहाँ मिले कोरोना संक्रमित -

01 सेकण्ड बटालियन 

01 कंपू 

01 एम ब्लॉक थाटीपुर 

01 लक्ष्मीगंज 

01 आदर्श कॉलोनी 

01 गुलमोहर सिटी 

01 गेरू वाला बांग्ला मुरार 

01 शताब्दी पुरम

01 सिद्ध विहार नगर 

01 सिंगपुर रोड 

01 बजाज खाना 

01 किलागेट 

01 बी ब्लॉक डीडी नगर 

01 काशीपुरा

01 सीआरपीएफ

02 दुर्गापुरी 

01 न्यू कॉलोनी नं

01 बिरला नगर 

01 सुरेश नगर थाटीपुर  

01 मरीज धौलपुर (जांच ग्वालियर में हुई )

01 मरीज भिंड (जांच ग्वालियर में हुई )

Tags:    

Similar News