नौकरी का झांसा देकर छात्रा से सहेली ने अपने पति से कराया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
9 माह के बाद आरोपी महिला को पुलिस ने उसके पिता के घर से किया गिरफ्तार
ग्वालियर। ग्वालियर के मुरार क्षेत्र की बीएससी की छात्रा को उसकी सहेली और उसके पति ने नौकरी का झांसा देकर अपने साथ दतिया ले गए थे। उसके बाद उसे झाँसी में एक कमरे में ठहराकर उसे जान से मारने की धमकी देकर मोहिनी के पति व उसके दोस्त ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार कर दिया। जिसके बाद उसे लगभग एक महीने तक कई शहरों में ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ ज्यादती करते रहे। अभी दो दिन ही पहले छात्रा ने उनकी पकड़ से छूटकर वापस अपने घर आकर अपनी आपबीती सुनाई।
जानकरी के अनुसार मुरार क्षेत्र के गौतम नगर में रहने वाली 20 वर्षीय बीएससी की छात्रा को मोहिनी परिहार नामक युवती ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे दतिया अपने पास बुला लिया। दतिया पहुँचने पर मोहिनी के पति राज द्वारा उसे अपने साथ ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर अलग अलग शहरों में ले जाके उसके साथ जबरदस्ती कई दिनों तक बलात्कार की घटना को अंजाम देता रहा। जिसके बाद भी आरोपी के मित्र गौरव उपाध्याय नमक युवक ने भी महिला के साथ बलात्कार किया। लगातार दो माह तक प्रताड़ित होने के बाद मौका मिलते ही छात्र वहां से भाग निकली। और ग्वालियर आकर अपने परिजनों को आपबीती बताते हुए मुरार थाना में महिला सहित दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जबरदस्ती बन्धक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी महिला के घर पर दबिश देने पर महिला वहां से भाग निकली। कई दिनों तक इंतजार के बाद आखिर महिला को उसके पिता दतिया स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन्होने बताया
शिकायत के बाद बात करने पर मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया की गैंग रेप में शामिल आरोपी महिला की पुलिस को कई महीने से तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई पराशर एवं कांस्टेबल यास्मीन को आरोपी महिला की को पकड़ने के लिए दतिया भेजा गया ,जहाँ से महिला पुलिस को चकमा देकर भाग निकली एवं ग्वालियर स्थित अपने पिता के घर आकर रहने लगी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा उसे पकड़ा लिया गया।