सिवनी में बड़ा ट्रेनी विमान हादसा, लैंडिंग के समय हाई वोल्टेज लाइन से टकराया, 90 गांवों की कटी बिजली
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सुकतारा स्थित एयर स्ट्रिप में हादसा हो गया। मेस्को एयरोस्पेश का ट्रेनी विमान दुर्घटना हादसा हो गया। उड़ान के दौरान ट्रेनी विमान का एक विंग हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया।
सिवनीः मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर ट्रेनी एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। उड़ते समय एयरक्राफ्ट का विमान का विंग 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर खेत में गिर गया। हादसे के चलते ट्रेनी और ट्रेनर पायलट दोनों हादसे में घायल हो गए। घायलों की जानकारी ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा के रूप में हुई।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, रेड बर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनी विमान ने सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। हालांकि लैंडिंग के दौरान बादलपार सब स्टेशन की 33 केवी लाइन के निचले हिस्से से विमान का पंख टकरा गया। लहराते हुए विमान खेत में जा गिरा। वहीं लाइन से टकराते ही चिंगारियां निकलने लगी। हादसे के चलते लाइन ट्रिप हो गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया
90 गांवों में फैला अंधेरा
हादसे में तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ भागे। वहां पहुंचते ही उन्होंने बिजली कंपनी को फोन लगाया और लाइट बंद कराई। हालांकि हादसे के चलते 33 केवी हाई टेंशन की लाइन टूट गई। तारों के टूटने से बादलपार और ग्वारी सब स्टेशन क्षेत्र के करीब 90 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। स्टाफ मरम्मत कर रहा है।
घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश में आ गए। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी दो बार ट्रेनिंग विमान रनवे पर दौड़ते हुए हादसे का शिकार हो चुके हैं। इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन और कंपनी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हादसों के बाद भी ऐसी लापरवाही गंभीर सवाल खड़े करता है।